Indore Garba Express Train गरबा एक्सप्रेस के जरिये मध्यप्रदेश करेगा अपनी टूरिज्म ब्रांडिंग

author img

By

Published : Sep 24, 2022, 9:48 AM IST

MP Indore tourism branding through Garba Express

शारदीय नवरात्रि का समय जैसे जैसे नजदीक आ रहा है वैसे वैसे इसके प्रति लोगों का रोमांच भी बढ़ता जा रहा है. इस नवरात्रि की सबसे आकर्षक चीज होती है गरबा. कहने को तो गरबा डांस गुजराज की देन है. मगर अब गरबा पूरे देश में पूरे धूमधाम से पंडालों में किया जाता है. इसकी ब्रांडिंग के लिए रेलवे ने गरबा एक्सप्रेस भी चलाने का निर्णय लिया है. यह ट्रेन गुजरात के गांधीधाम से रवाना होगी. दूसरी ओर मध्यप्रदेश ने भी अपने टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए इस ट्रेन का सहारा लिया है. (MP Indore Garba Express Train)

इंदौर। गुजरात के गांधीधाम से विभिन्न राज्यों के से होकर गुजरने वाली गरबा एक्सप्रेस ट्रेन पर अब मध्य प्रदेश की टूरिज्म ब्रांडिंग होगी. पर्यटन, मंत्री सुश्री उषा ठाकुर 24 सितंबर को शाम 6 बजे गुजरात के गांधीधाम जंक्शन पर गरबा एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 12937/38) पर मध्यप्रदेश की ब्रांडिंग का अनावरण करेंगी. मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा पश्चिम रेलवे के सहयोग से गुजरात के गांधीधाम और पश्चिम बंगाल के हावड़ा के बीच चलने वाली गरबा एक्सप्रेस पर प्रदेश के पर्यटन गंतव्यों, आयोजनों, मेलों की ब्रांडिंग करवाई गई है. (Indore Madhya Pradesh will do tourism branding)

Panna Tiger Reserve: बफर में सफर पर नहीं रोक, Night Safari भी जारी रहेगा

जाने ट्रेन का रूटः प्रमुख सचिव पर्यटन शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि गरबा एक्सप्रेस गांधीधाम से शाम 6:10 पर निकलेगी. इसके बाद गुजरात, मध्यप्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल के विभिन्न शहरों से गुजरते हुए हावड़ा स्टेशन पर तीसरे दिन दोपहर 12.55 पर पहुंचेगी. इस दौरान ट्रेन मध्यप्रदेश सहित 6 राज्यों से गुजरेगी. इन राज्यों में मध्यप्रदेश के प्रमुख पर्यटन गंतव्यों सहित जल महोत्सव, मांडू उत्सव, स्काई डाइविंग, हॉट एयर बलून जैसी गतिविधियों का भी प्रचार होगा. (MP Indore tourism branding through Garba Express)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.