Indore Crime News: सतना के इंजीनियर की छठी मंजिल से गिरने से मौत, परिजनों ने युवक की पत्नी और साले पर लगाए हत्या के आरोप

author img

By

Published : Sep 10, 2022, 5:01 PM IST

Indore Crime News

इंदौर नौकरी करने आए एक सतना के इंजीनियर की छठी मंजिल से गिरने से मौत हो गई, जिसके बाद मृतक के परिजनों ने युवक की पत्नी और साले पर हत्या करने के आरोप लगाए हैं. फिलहाल लसूड़िया थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है. Indore Crime News

इंदौर। शहर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में रहने वाले एक इंजीनियर की छठी मंजिल से गिरने के कारण संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, तो वहीं अब मृतक के परिजनों ने पत्नी और पत्नी के भाई पर हत्या कर छत से फेंकने के आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. Indore Crime News

शादी के बाद से पति-पत्नी में हो रहा था झगड़ा: इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में तकरीबन 2 महीने पहले सतना से रहने आए अभिषेक की संदिग्ध परिस्थितियों में छठी मंजिल से गिरने के कारण मौत हो गई, जैसे ही मृतक के परिजनों को पूरे मामले की सूचना मिली परिजनों ने पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी. इस दौरान बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल पहुंचाया गया, वहीं मृतक के परिजनों का कहना था कि उसकी शादी इंदौर की रहने वाली युवती से 5 फरवरी 2022 को हुई थी. शादी के बाद थोड़े दिन तक तो युवती पति के साथ सतना में रही, लेकिन इसी दौरान किसी बात को लेकर विवाद हुआ तो वह अभिषेक को लेकर इंदौर में लसूड़िया थाना क्षेत्र स्थित एक मकान में रहने लगी. जिसके बाद अभिषेक भी इंदौर में एक कंपनी में नौकरी शुरू कर दी, लेकिन दोनों के बीच आए दिन विवाद होते रहते थे.

आत्महत्या नहीं हत्या है: अब मृतक के परिजनों का कहना है कि, "युवक की पत्नी हर महीने उससे 5000 मांगती थी, जिसको लेकर आए दिन दोनों में बीच विवाद होते रहते थे. पिछले दिनों जब युवक अपनी पत्नी और उसके भाई से परेशान हो गया, तो हमें इस बात की जानकारी दी थी, जिसके बाद हमें उसके छठी मंजिल से गिरने की सूचना मिली." वहीं परिजनों का यह भी कहना है कि, "यदि अभिषेक छठी मंजिल से कूदकर आत्महत्या करेगा, तो उसके सिर के पिछले हिस्से में कैसे चोट आएगी."

भोपाल के इंजीनियरिंग छात्र की इंदौर में हत्या, पेट्रोल पम्प पर गाड़ियों की लाइन को लेकर हुआ था विवाद

जांच में जुटी पुलिस: फिलहाल मामले में मृतक के परिजनों ने युवक की पत्नी और उसके भाई पर हत्या कर छत से फेंकने के आरोप लगाए हैं, वहीं लसूड़िया पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. पुलिस का भी मानना है कि पूरा ही मामला अभी काफी संदिग्ध है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकता है. फिलहाल मृतक के परिजनों के बयानों के आधार पर जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.