ETV Bharat / city

Indore Crime News: नशे के सौदागर पर पुलिस का शिकंजा, एक लाख की ड्रग्स के साथ तस्कर गिरफ्तार

author img

By

Published : Oct 8, 2022, 9:40 AM IST

Updated : Oct 8, 2022, 9:52 AM IST

इंदौर की पुलिस ने मादक पदार्थ एमडी को बेचने की फिराक में घूम रहे 1 युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी राजस्थान सहित अन्य जगहों से ड्रग्स लेकर आता था और इसे इंदौर सहित अन्य जगह पर सप्लाई करता था. पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. (Indore Crime News) (Indore Police Arrested Drugs Supplier) (Drugs Recovered in Indore)

indore crime news
indore crime news

इंदौर। इंदौर में नशे को लेकर ऑपरेशन प्रहार चलाया जा रहा है. पुलिस लगातार ड्रग्स की तस्करी करने वाले आरोपियों की धरपकड़ करने में जुटी हुई है. इसी सिलसिले में लसूडिया पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक आरोपी को इलाके से पकड़कर उसके पास से एमडी ड्रग्स बरामद की है. पुलिस ने FIR दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

1 लाख की कोकीन बरामद: जानकारी के अनुसार, लसूडिया पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि निरंजनपुर सब्जी मंडी के पीछे एक युवक मादक पदार्थ की तस्करी करने आ रहा है. सूचना पर पुलिस उस स्थान पर पहुंची और योजनाबन्ध तरीके से प्रतापगढ़ राजस्थान के रहने वाले अकबर खान को पकड़ लिया. जब उसकी तलाश की गई तो उसके कब्जे से 25 ग्राम मादक पदार्थ (कोकीन) मिली. जिसकी कीमत तकरीबन 1 लाख रुपये बताई जा रही है.

Bhopal Drugs Case: क्राइम ब्रांच पुलिस की गिरफ्त में आया एमडी ड्रग्‍स का तस्कर, कालेज के छात्रों को बेचता था नशे की पुड़िया

राजस्थान से लेकर आता ड्रग्स: वहीं प्राथमिक तौर पर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि आरोपी राजस्थान सहित अन्य जगहों से ड्रग्स लेकर आता था और इसे इंदौर सहित अन्य जगह पर सप्लाई कर देता था. फिलहाल पूरे ही मामले में पुलिस पकड़े गए आरोपी से काफी बारीकी से पूछताछ करने में जुटी हुई है. पुलिस को उम्मीद है कि आरोपी से पूछताछ में इस धंधे में लिप्त अन्य लोगों के नाम भी सामने आ सकते हैं.
(Indore Crime News) (Indore Police Arrested Drugs Supplier) (Drugs Recovered in Indore)

Last Updated : Oct 8, 2022, 9:52 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.