ETV Bharat / city

Indore Crime News: कंपनी मालिक के साथ 34 लाख की ठगी, साउथ के कई शहरों से भी जुड़े तार, जांच में जुटी इंदौर पुलिस

author img

By

Published : Sep 28, 2022, 4:50 PM IST

Updated : Sep 28, 2022, 7:05 PM IST

MP के इंदौर में एक अगरबत्ती कंपनी मालिक के साथ 34 लाख की ठगी का मामला सामने आया है. ठगी को अंजाम देने वाले कंपनी के ही कर्मचारी हैं. कंपनी मालिक जितेंद्र पालीवाल की शिकायत पर लसूड़िसा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

34 lakh cheated with company owner in Indore
इंदौर में कंपनी मालिक के साथ 34 लाख की ठगी

इंदौर। लसूड़िया पुलिस ने 34 लाख से अधिक की ठगी करने वाले 4 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है. दरसअल अगरबत्ती कंपनी के मालिक जितेन्द्र पालीवाल ने लसूड़िया पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई थी कि, उन्हीं की कंपनी के कर्मचारियों ने 34 लाख से अधिक की धोखाधड़ी की है. अकाउंटेंट ने अन्य कर्मचारियों के साथ मिलकर लाखों रुपए की हेराफेरी को अंजाम दिया है. जब मालिक ने अपना अकाउंट चेक किया तो गड़बड़ी पकड़ में आई.

इंदौर में कंपनी मालिक के साथ 34 लाख की ठगी

कंपनी के कर्मचारियों ने की धोखाधड़ी: इन्दौर के लसूड़िया थाने पहुंचे फरियादी जितेंद्र पालीवाल निवासी परदेशीपुरा की शिकायत पर आरोपी विजय सिंह और उसके तीन साथी विनोद कुमार, तेज कुमार, मनीष और सुनील के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. फरियादी का लसूड़ियामोरी में मैसूर दीप परफ्यूमरी हाउस नाम से ऑफिस है. जहां जेड ब्लैक नाम से अगरबत्ती बनाई जाती हैं. देश के कई राज्यों में उनके डिपो हैं. आरोपी अकाउंटेंट विजय सिंह पिछले कुछ महीनों से लगातार गड़बड़ी कर रहा था और बाजार में जो भी माल जाता उसका ज्यादा पैसा वसूलकर कंपनी में कम दिखाया जाता.

अग्निवीर भर्ती के नाम पर ठगी करने वाला सेना का जवान गिरफ्तार

साउथ के शहरों तक जुड़े ठगी के तार: आरोपियों द्वारा हेराफेरी कर माल बाजार व अन्य जगहों पर सस्ते दाम पर बेच दिया जाता था. हेराफेरी में कर्मचारी तेज कुमार, विनोद, सुनील और मनीष भी उसका साथ देते थे. कई बार तेज कुमार की पत्नी के खातों में भी पैसा जमा किया गया था, जिसकी शिकायत फरयादी द्वारा लसूड़िया थाने में की गई. जांच के बाद लसूड़िया पुलिस द्वारा अब आरोपियों की तलाश की जा रही है. ठगी के इस मामले में साउथ के कुछ शहरों के नाम भी सामने आ रहे हैं, जहां पर धोखाधड़ी की वारदात फरियादी के साथ हुई है. जिसमें हरियाणा का कुरुक्षेत्र, चेन्नई, मदुरै, जीरकपुर में कंपनी के डिपो मौजूद थे, वहां से भी धोखाधड़ी हुई है. डीसीपी संपत उपाध्याय ने बताया कि, फिलहाल मामले में बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है, तथ्य सामने आने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated :Sep 28, 2022, 7:05 PM IST

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.