ETV Bharat / city

इंदौर में पकड़ाया सट्टा : IPL मैच का सट्टा लगवा रहे सटोरिए गिरफ्तार, लाखों रुपये का मिला हिसाब-किताब

author img

By

Published : Apr 2, 2022, 6:52 PM IST

इंदौर में आईपीएल मैच का ऑनलाइन सट्टा चलाने वाले आरोपी को क्राइम ब्रांच पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से 4 मोबाइल, 1 लैपटॉप, 1 पेनड्राइव व 17 हजार नकदी बरामद हुई है. पुलिस को एक कॉपी भी मिली है जिसमें लाखों रुपये का हिसाब है. (indore crime branch police action in online Betting business IPL match)

ipl match betting in indore
इंदौर में सट्टा पकड़ाया

इंदौर। गांधी नगर थाना इलाके में ऑनलाइन आईपीएल का सट्टा चलाने वाले आरोपी को क्राइम ब्रांच पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से 4 मोबाइल, 1 लैपटॉप, 1 पेनड्राइव व 17 हजार नकदी बरामद हुई है. पुलिस को एक कॉपी मिली भी मिली है जिसमे लाखों रुपये का हिसाब है. गिरफ्तार आरोपी IPL में किंग्स 11 पंजाब vs कोलकाता नाइट राइडर्स के मैच का सट्टा लगवा रहा था. (indore crime branch police action in online Betting business IPL match)

इंदौर में सट्टा पकड़ाया

कस्तूर नगर में चल रहा था कारोवार : इंदौर क्राइम ब्रांच को कस्तूर नगर इलाके में आईपीएल मैच में सट्टे खिलाए जाने के कारोबार की सूचना मिली थी. इस पर टीम ने घेराबंदी कर निर्मल सोनी नाम के व्यक्ति को पकड़ा. इसके पास से आईपीएल (IPL) में खेले जा रहे क्रिकेट पंजाब किंग्स 11 v/s कोलकाता नाइट राइडर्स के हार-जीत के भाव और अन्य हिसाब-किताब के दस्तावेज मिले. इसके अलावा 17 हजार रुपए नकद भी बरामद हुए हैं.

विदेश से जुड़े थे तार : पूछताछ में पता चला कि आरोपी के मध्यप्रदेश के साथ विदेशों तक तार जुड़े है. पुलिस अब पता लगा रही है कि आरोपी किस तरह से IPL सट्टे को संचालित कर रहा था. पकड़े गए आरोपी निर्मल सोनी से पूछताछ में पुलिस को अन्य मामलों में भी खुलासा होने की उम्मीद है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.