ETV Bharat / city

इंदौर: क्रिकेट खेलकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जीत का मनाया जश्न

author img

By

Published : Jun 5, 2019, 1:30 PM IST

बीजेपी की जीत के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने इंदौर में क्रिकेट मैच खेला. इस दौरान लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन सहित अन्य बीजेपी नेताओं ने खिलाड़ियों का हौसला अफजाई किया.

इंदौर

इंदौर। देश में हुए लोकसभा चुनाव में जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों ने भारी बहुमत से जीत हासिल की है. उसे लेकर बीजेपी के नवनिवार्चित सांसद और पार्टी कार्यकर्ता खासे उत्साहित नजर आ रहे हैं. इसी की बानगी इंदौर में आयोजित बीजेपी नेताओं के बीच खेले गए क्रिकेट मैच में भी देखी गई.

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने खेला क्रिकेट मैच

इंदौर के सांवेर से पूर्व विधायक राजेश सोनकर ने बताया कि शहर के छावनी चौराहे पर बीजेपी नेताओं ने एक अनूठे क्रिकेट मैच का आयोजन किया. इस क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन लोकसभा चुनाव में बीजेपी के प्रचंड जीत के उपलक्ष्य में किया गया. इस दौरान बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने क्रिकेट मैच खेलकर लोकसभा चुनाव की जीत को सेलिब्रेट किया है.
इस टूर्नामेंट को आयोजित करने का उद्देश्य सिर्फ इतना है कि जिस तरह से बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जीतोड़ मेहनत कर लोकसभा चुनाव में प्रदर्शन किया है. उसी जीत को सेलिब्रेट करने के लिए क्रिकेट मैच रखा गया है.

क्रिकेट टूर्नामेंट में बीजेपी नेताओं की कई टीमों ने भाग लिया. जिसमें ग्रामीण और शहरी कार्यकर्ताओं की टीमें मुख्य रूप से शामिल हुईं. इस दौरान लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन, बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय, बीजेपी नेता रमेश मेंदोला और जीतू जिराती के अलावा कई नेता मंच पर मौजूद थे. इस दौरान सभी नेताओं ने मैच खेल रहे कार्यकर्ताओं की हौसला अफजाई की.

Intro:एंकर - लोकसभा चुनाव में जिस तरह से बीजेपी को प्रचंड जीत मिली उसको सभी कार्यकर्ता और नेता अलग अलग तरीके से सेलिब्रेट कर रहे हैं इसी कड़ी में इंदौर के बीजेपी नेताओं ने वर्ल्ड कप की टीम पर क्रिकेट खेल कर लोकसभा चुनाव की जीत को सेलिब्रेट किया....


Body:वीओ - इंदौर के छावनी चौराहे पर बीजेपी नेताओं के द्वारा एक अनूठे क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया इस क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन लोकसभा में बीजेपी के प्रचंड जीत के उपलक्ष में किया गया था वही जिस जगह पर क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा था वहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही बीजेपी के कई नेताओ के हाथ में बल्ला थामे हुए बैनर और पोस्टर नजर आ रहे थे भाई और ताईवलोक सभा स्पीकर भी इन बैनर और पोस्टर में हाथ में बल्ला थामे नजर आ रही थी वही इस अनूठे क्रिकेट टूर्नामेंट को देखने के लिए लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन के साथ ही बीजेपी के कई नेता और विधायक भी पहुंचे हैं वही बीजेपी के कई वार्ड संयोजक अध्यक्ष ने इस क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लिया क्रिकेट टूर्नामेंट की कॉमेंट्री पूर्व विधायक एवं पूर्व युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष जीतू जिराती के द्वारा की जा रही थी बीजेपी नेताओं के द्वारा इस तरह के टूर्नामेंट को आयोजित करने का उद्देश्य यह था कि विधानसभा और लोकसभा में जिस तरह से कार्यकर्ताओं नेताओं ने मेहनत की उसके बाद कुछ रिलैक्स होने के लिए इस तरह का आयोजन किया गया।

बाइट - राजेश सोनकर , पूर्व विधायक , साँवेर ,इंदौर


Conclusion:वीओ - इस क्रिकेट टूर्नामेंट में बीजेपी नेताओं की कई टीमों ने भाग लिया चाहे ग्रामीण कार्यकर्ता हो या शहरी कार्यकर्ता हो सभी ने इस क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लिया वहीं मंच पर लोकसभा स्पीकर के साथ ही भाई गुड के रमेश मेंदोला आकाश विजयवर्गीय जीतू जिराती के साथी कई नेता मौजूद थे और सभी ने कार्यकर्ताओं की हौसला अफजाई इस क्रिकेट टूर्नामेंट में की।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.