ETV Bharat / city

Indore Suicide Case: केक्स एंड क्रॉफ्ट के डायरेक्टर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

author img

By

Published : Oct 5, 2022, 9:21 AM IST

Updated : Oct 5, 2022, 10:23 AM IST

इंदौर में केक्स एंड क्राफ्ट के डायरेक्टर मनीष लुल्ला ने मंगलवार के दिन फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. जब यह घटना हुई उस दौरान मनीष की पत्नी जैस्मिन ऑफिस में थी, जिस कमरे में मनीष ने फांसी लगाई थी उसे पुलिस ने अब सील कर दिया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. (Indore Suicide Case) (Cakes And Crafts Director) (Manish Lulla Indore)

indore cakes and craft owner commits suicide
केक्स एंड क्रॉफ्ट के डायरेक्टर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

इंदौर। पलासिया थाना इलाके में रहने वाले मशहूर कारोबारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के समय उनकी पत्नी ऑफिस गई थी, घर पर बच्चे भी नहीं थे. बता दें कि बेटा और बेटी मुंबई में पढ़ते हैं, जब पत्नी लौट कर घर आई और गेट खोला तो मनीष लुल्ला फांसी के फंदे पर झूल रहे थे. पत्नी ने पुलिस को सूचना दी, इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे को सीलकर शव को पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पिटल भेज दिया है.(Indore Suicide Case) (Cakes And Crafts Director) (Manish Lulla Indore)

नहीं उठा रहे थे किसी का फोन: पलासिया थाना प्रभारी ने मामले को लेकर बताया कि, "मनीष के परिजन किसी तरह का कोई भी बयान देने की स्थिति में नहीं हैं, उनका शव निजी अस्पताल में रखवा दिया गया है. बताया जा रहा है कि, दोपहर से ही मनीष ने स्वजनों और मित्रों का फोन उठाना बंद कर दिया था. रात 9 बजे जब उनकी पत्नी घर पहुंची तो मनीष दुपट्टा और सलवार से बने फंदे पर लटके मिले."

पत्नी का जिक्र कर पति ने वीडियो बनाकर किया सुसाइड, जांच में जुटी पुलिस

जांच में जुटी पुलिस: पुलिस ने देर रात तक पूरे घर में सर्चिंग की, लेकिन वहां से ना तो सुसाइड नोट मिला और ना ही उनका मोबाइल. फिलहाल उनकी पत्नी बयान देने की स्थिति में नहीं हैं. बता दें कि घटनास्थल से मनीष का फोन भी गायब है जिसके बारे में भी पुलिस जांच कर रही है. (Indore Suicide Case) (Cakes And Crafts Director) (Manish Lulla Indore)

Last Updated :Oct 5, 2022, 10:23 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.