ETV Bharat / city

सहेजी एंबेसडर की विरासत, 700 किलो नट बोल्ट और स्क्रैप से तैयार प्राइड ऑफ इंडिया है यह कार

author img

By

Published : Apr 1, 2022, 4:25 PM IST

Updated : Apr 1, 2022, 5:08 PM IST

इंदौर के आर्टिस्ट सुंदर गुर्जर ने शहर की एक जर्जर हो चुकी एंबेसडर कार को कई महीनों की मेहनत के बाद फिर नया रूप दिया है. दरअसल, कार को 700 किलो नट बोल्ट और स्क्रैप से तैयार किया गया है जिसे भविष्य में सेल्फी प्वाइंट के रूप में स्थापित किया जाएगा.(unique ambesdar car in indore)

unique ambesdar car in indore
इंदौर सुंदर गुर्जर नट बोल्ट और स्क्रैप से तैयार की कार

इंदौर। देश की सड़कों पर बीते कई दशकों से रुतबे और स्टेटस सिंबल रही एंबेसडर कार की विरासत नट बोल्ट से तैयार नायाब आर्ट के जरिए सहेजी जाएगी. दरअसल, इंदौर में म्यूरल आर्टिस्ट सुंदर गुर्जर ने शहर की एक जर्जर हो चुकी एंबेसडर कार को कई महीनों की मेहनत के बाद नया रूप में तैयार किया है. 700 किलो नट बोल्ट और स्क्रैप से तैयार हुई कार अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. जो भविष्य में सेल्फी प्वाइंट के रूप में इंदौर में ही स्थापित की जाएगी.(unique ambesdar car in indore)

इंदौर सुंदर गुर्जर नट बोल्ट और स्क्रैप से तैयार की कार

सुंदर गुर्जर तैयार की होलो एंबेसडर कार: एंबेसडर कार हमेशा ही सड़कों पर प्राइड ऑफ इंडिया मानी जाती रही हैं, बचपन से जो लोग इसमें सवारी करने के साथ इसे देखते आए उनका इससे आज भी खासा लगाव है. यही वजह है कि इंदौर के म्यूरल सुंदर गुर्जर ने एक पुरानी कार की बॉडी खरीद कर उसे अपने कलात्मक रूप में आकार देने का बीड़ा उठाया. इसके बाद करीब 700 किलो के नट और इतने ही स्क्रैप के जरिए उन्होंने एंबेसडर के स्ट्रक्चर से एक पूरी होलो एंबेसडर कार तैयार कर दी.

इतने मेहनत और खर्च के बाद तैयार हुई कार: हजारों की संख्या में जो नट इसे आकार देने के लिए उपयोग किए गए हैं उन्हें वेल्डिंग करने के स्थान पर गोंद से चिपकाया गया है. पांच महीने के मेहनत और करीब तीन लाख रुपये के खर्च के बाद कार का जो रूप उभर कर आया वह अपने आप में दुर्लभ और नायाब है.

हाइड्रोजन से चलने वाली कार से संसद पहुंचे गडकरी

सेल्फी प्वाइंट बनेगी कार: होलो एंबेसडर कार के नए आकार लेने के बाद इस कार के लिए तरह-तरह की डिमांड सुंदर गुर्जर के पास आ रही है, क्योंकि यह स्क्रैप से बना हुआ एक महंगा म्यूरल है. हालांकि, यह कार अंदर से पूरी तरह से खोखली है क्योंकि इसमें ना तो इंजन है ना ही सीट, और ना ही अन्य पार्ट्स है लेकिन बाहर से देखने में यह एक पूरी एंबेसडर कार दिखती है.

कार का इतिहास: यह कार किसी जमाने में इंदौर के बेग परिवार की थी, यहां के बाला बेग ने पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन के खिलाफ चुनाव भी लड़ा था. उन दिनों मध्यप्रदेश में प्रकाश चंद्र सेठी मुख्यमंत्री हुआ करते थे. बाला बेग ने जनता दल से अपनी उम्मीदवारी ठोकते हुए इसी कार में बैठकर सुमित्रा महाजन को चुनाव में चुनौती दी थी, उस दौर में बेग परिवार की मुंबई के डॉन के रहने वाले हाजी मस्तान से करीबी मेलजोल था. लिहाजा मुंबई में हाजी मस्तान भी इस एंबेसडर की सवारी कर चुके हैं, उन दिनों बाला बेग की यह काली एंबेसडर कार राजनीति के साथ बेग परिवार के रुतबे की तरह जानी जाती थी. अब नए रूप में यह काले रंग की कार अब सिल्वर रंग की होकर अपने नए सिरे से अस्तित्व को स्थापित कर रही है.

Last Updated : Apr 1, 2022, 5:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.