इंदौर। पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल के इंदौर स्टेशन से देश के विभिन्न क्षेत्रों के लिए ट्रेनों का संचालन किया जाता है, यहां से बड़ी संख्या में यात्री देश के विभिन्न हिस्सों के लिए यात्रा करते हैं. इंदौर से चलने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों में लगातार यात्रियों की संख्या बढ़ रही है इमनें से कई ट्रेनें ऐसी हैं जिनमें लगातार वेटिंग चल रही है. अब इन ट्रेनों में रेलवे द्वारा अतिरिक्त कोच बनाए जा रहे हैं.(summer special train)
इन ट्रेनों में लगाए जाएंगे अतिरिक्त कोच: मेल में जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा के अनुसार इंदौर से चलने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों में लगातार यात्रियों की संख्या बढ़ी है, जिसके चलते विभिन्न ट्रेनों में वेटिंग चल रही है. वेटिंग को देखते हुए यात्री सुविधा के लिए ट्रेनों में अतिरिक्त कोच बढ़ाएं रहे हैं, जिनमें मुख्य तौर पर इंदौर से जयपुर-इंदौर, उदयपुर-इंदौर- जोधपुर ट्रेन में अतिरिक्त कोच लगाए गए हैं, वहीं आने वाले दिनों में इंदौर-अवंतिका, इंदौर-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों में भी अतिरिक्त कोच बढ़ाए जा रहे हैं.
यात्रियों को रेलवे की सौगात: आमला-छिंदवाड़ा के बीच दौड़ेगी एक और मेमू ट्रेन, जानिये कब शुरू होगा सफर
इसलिए चलाई जा रही समर स्पेशल ट्रेन: रेलवे द्वारा हर वर्ष गर्मी के समय में समर स्पेशल ट्रेन चलाई जाती है. बीते दो वर्षों से कोरोना महामारी के चलते इन ट्रेनों का संचालन नहीं किया जा रहा था. वहीं अब जहां यात्रियों की संख्या बढ़ रही है तो ट्रेनों में भी अतिरिक्त कोच बढ़ाए जा रहे हैं. वह आने वाले दिनों में यात्रियों की मांग पर समर स्पेशल ट्रेनों का संचालन भी शुरू किया जाएगा. वर्तमान में यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुए करीब 20 ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए जाने की व्यवस्था की जा रही है.