ETV Bharat / city

खत्म होगा सीईटी! यूजीसी के निर्देश पर डीएवीवी में सीयूईटी होगा शामिल, बदलने वाली है प्रवेश प्रक्रिया

author img

By

Published : Apr 10, 2022, 8:41 PM IST

इंदौर देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (डीएवीवी) में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (सीईटी) परीक्षा को अब बंद किया जाएगा और इसके जगह पर कॉमन एंट्रेंस यूनिवर्सिटी टेस्ट (सीयूईटी) के माध्यम से छात्रों को प्रवेश दिया जाता है.(davv admission process)

DAVV Admission process
इंदौर डीएवीवी में सीयूईटी शामिल होगा

इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (डीएवीवी) द्वारा संचालित किए जाने वाले विभिन्न विभागों में प्रवेश के लिए विश्वविद्यालय द्वारा कॉमन एंट्रेंस टेस्ट आयोजित किया जाता है, जिसके माध्यम से छात्रों को प्रवेश दिया जाता है. वहीं अब विश्वविद्यालय द्वारा कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (सीईटी) की जगह नेशनल लेवल पर आयोजित की जाने वाली कॉमन एंट्रेंस यूनिवर्सिटी टेस्ट (सीयूईटी) किए जाने की तैयारी की जा रही है.(davv admission process)

DAVV में Phd के लिए DET Exam 19 अप्रैल को, 44 विषयों के लिए 12 सौ सीटें

सीईटी की जगह सीयूईटी से प्रवेश की तैयारी: देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा सीईटी के माध्यम से विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों में संचालित 40 से अधिक कोर्स में प्रवेश प्रक्रिया पूरी की जाती है. बीते वर्ष यह परीक्षा देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के माध्यम से आयोजित कराई गई थी, वहीं इस बार भी यह परीक्षा आयोजित कराने पर फैसला लिया गया था. अब इस बार सीईटी परीक्षा की जगह विश्वविद्यालय द्वारा सीयूईटी के माध्यम से प्रवेश प्रक्रिया पूरी करने की तैयारी की जा रही है. जिसके लिए एक बैठक भी आयोजित की जा चुकी है, वहीं आगामी समय में यह पूरी प्रक्रिया कार्य परिषद के सामने रखी जाएगी.

कार्यपरिषद की बैठक में लिया जाएगा फैसला:

विश्वविद्यालय द्वारा सीईटी की जगह सीयूईटी के माध्यम से प्रवेश प्रक्रिया पूरी करने को लेकर विचार किया जा रहा है,जल्द ही इसका प्रस्ताव कार्य परिषद के सामने रखा जाएगा. बीते दिनों देश की सभी सेंट्रल यूनिवर्सिटी द्वारा प्रवेश प्रक्रिया के लिए सामूहिक सीयूईटी कराने पर सहमति बन चुकी है, इसी को देखते हुए देवी अहिल्या विश्वविद्यालय भी अब इसी के माध्यम से प्रवेश प्रक्रिया पूरी करने को लेकर तैयारियां कर रहा है जिस पर फैसला जल्द ही लिया जाएगा.

-डॉ. अशोक शर्मा, रेक्टर, डीएवीवी इंदौर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.