ETV Bharat / city

इंदौर के DAVV में दीक्षांत समारोह, 23 मार्च को चयनित छात्रों को दिए जाएंगे स्वर्ण और रजत पदक

author img

By

Published : Mar 9, 2022, 5:14 PM IST

Convocation ceremony at DAVV Indore
इंदौर के डीएवीवी में दीक्षांत समारोह

इंदौर के डीएवीवी में 23 मार्च को दीक्षांत समारोह आयोजित किया जा रहा है. इसके लिये पूरी तैयारी कर ली गई है. (Convocation ceremony at DAVV Indore)

इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह 23 मार्च को होगा. विश्वविद्यालय प्रबंधन की ओर से कार्यक्रम की तैयारी की जा रही है. समारोह में छात्रों को स्वर्ण-रजत पदक प्रदान किए जाएंगे. विवि प्रबंधन ने कार्य परिषद के सदस्यों से 27 लाख रुपये के बजट को भी मंजूरी दे दी है. बजट की मंजूरी से काम में तेजी आई है. वहीं विश्वविद्यालय प्रबंधन दीक्षांत समारोह के प्रभारी समन्वयक के साथ काम की समीक्षा करने जा रहा है.

इंदौर के डीएवीवी में दीक्षांत समारोह

चयनित छात्रों को मिलेगा स्वर्ण और रजत पदक
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ने साल 2020 और 2021 के छात्रों के लिए यह दीक्षांत समारोह आयोजित किया है. दीक्षांत समारोह में दोनों ही शैक्षणिक सत्र के चयनित छात्रों को स्वर्ण और रजत पदक प्रदान किए जाएंगें. वहीं PHD करने वाले छात्रों को डिग्रियां भी प्रदान की जाएगी. दीक्षांत समारोह में छात्रों के शामिल होने के लिए पंजीयन कराया जा रहा है.

DAVV Indore: कोर्ट के निर्देश के बाद छात्रों को दूसरा मौका, परीक्षा में शामिल नहीं हो सके छात्र फिर दे सकेंगे एग्जाम

दीक्षांत समारोह के लिए अलग-अलग कमेटियां तैयार
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय कुलपति डॉक्टर रेणु जैन ने बताया कि दीक्षांत समारोह के लिए अलग-अलग कमेटियां तैयार की गई हैं, जो निर्धारित काम कर रही है. इस दीक्षांत समारोह में दो शैक्षणिक सत्र के छात्रों को सम्मिलित किया गया है. वहीं विश्वविद्यालय की कोशिश है कि आगामी सत्र से हर वर्ष छात्रों को दीक्षांत समारोह के माध्यम से सम्मानित किया जाए. (Convocation ceremony at DAVV Indore) (DAVV Indore give gold and silver medal)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.