ETV Bharat / city

शिवराज-सिंधिया की सभा के लिए लगी 600 बसें, कांग्रेस का आरोप, दवाब में प्रशासन

author img

By

Published : Sep 26, 2020, 4:06 PM IST

इंदौर के सांवेर में होने वाली सीएम शिवराज सिंह चौहान की सभा में करीब 600 बसें लगायी गयी है. जिस पर कांग्रेस ने इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह पर सत्ता पक्ष दवाब में काम करने का आरोप लगाया है.

indore news
इंदौर न्यूज

इंदौर। सांवेर में होने वाली मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की सभा के लिए इंदौर प्रशासन ने 600 बसों को अधिकृत किया है. जिस पर कांग्रेस ने सवाल खड़े किए हैं. कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि इंदौर के कलेक्टर मनीष सिंह प्रशासन के दवाब में काम कर रहे हैं.

कांग्रेस ने साधा सीएम शिवराज-सिंधिया पर निशाना

मामले में कांग्रेस के राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने भी ट्वीट कर एक लिस्ट जारी की है जिसमें 41 पेट्रोल पंपों को खाद्य विभाग के माध्यम से डीजल उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है. कांग्रेस का आरोप है कि मंत्री इमरती देवी ने पिछले दिनों ने कलेक्टरों के दम पर चुनाव जिताने का जो बयान दिया था. इंदौर के कलेक्टर मनीष सिंह उसका सबसे बड़ा उदाहरण है. जो सत्तापक्ष के लिए काम कर रहे हे हैं.

कांग्रेस प्रवक्ता अनीमूल खान सूरी ने कहा कि सांवेर में होने वाली सभा के लिए भीड़ जुटाने का काम इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह कर रहे हैं. कांग्रेस का कहना है कि इससे साबित होता है कि कुछ दिनों इंदौर कलेक्टर सत्ता पक्ष के लिए काम कर रहे हैं. इसलिए जल्द से जल्द उन्हें पद से हटाया जाए और इंदौर में एक निष्पक्ष कलेक्टर की नियुक्ति की जाए. गौरतलब है कि सांवेर में होने वाली सभा के लिए बड़ी संख्या में स्कूल बसों का अधिग्रहण किया गया है. स्कूल बसों के माध्यम से भीड़ को ले जाने का काम किया जा रहा है जिसका भुगतान सरकारी विभाग से किए जाने के आदेश हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.