ETV Bharat / city

शस्त्र खरीदें अक्षय तृतीया के दिन इस शुभ मुहूर्त में, भगवान परशुराम की पूजा-दान का है विशेष महत्व

अक्षय तृतीया के दिन विशेष मुहूर्त में अस्त्र-शस्त्र खरीदें उनका पूजन करें तो विशेष फलदाई और सुखदाई होता है. अक्षय तृतीया का विशेष महत्व भी है इस दिन जो दान दिया जाता है उसका भी विशेष महत्व होता है. इस दिन भगवान परशुराम जयंती (Parshuram Jayanti) भी होती है. akshaya tritiya puja muhurat. अक्षय तृतीया का महत्व

akshay tritiya parshuram jayanti akshay tritiya shopping auspicious time
अक्षय तृतीया परशुराम जयंती अक्षय तृतीया खरीदारी शुभ मुहूर्त
author img

By

Published : Apr 30, 2022, 7:16 PM IST

Updated : Apr 30, 2022, 8:09 PM IST

शहडोल : अक्षय तृतीया का पावन पर्व इस साल 3 दिन मई को मनाया जा रहा है, और यह दिन बहुत ही विशेष माना जाता है इस मुहूर्त में जहां कई शादियां होती हैं तो वहीं इस दिन भगवान परशुराम जयंती (Parshuram Jayanti) भी होती है. अक्षय तृतीया के दिन एक विशेष मुहूर्त में (akshaya tritiya puja muhurat) भगवान परशुराम की पूजा करने का विशेष महत्व है. साथ ही जानेंगे कि क्या दान करें जिससे अक्षय तृतीया विशेष फलदाई होगी और इस दिन अस्त्र-शस्त्र खरीदना क्यों शुभ माना गया है.

अक्षय तृतीया शुभ मुहूर्त: ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री (Sushil Shukla Shastri) बताते हैं कि इस बार अक्षय तृतीया का विशेष दिन 3 मई (Akshaya tritiya 3 may 2022) को है, उस दिन सुबह 7:00 बजे से 9:00 बजे तक प्रथम (Akshaya tritiya puja muhurat time) मुहूर्त है, इस विशेष मुहूर्त में परशुराम जी की प्रतिमा रखकर करके उसमें धूपदीप, नैवेद्य, चंदन आदि से पूजन करें और पूजन करने के बाद वहां हाथ जोड़कर प्रणाम करने के बाद, आशीर्वाद स्वरूप कोई मनोकामना करें तो पुण्य लाभ मिलता है जो विशेष फलदायी होता है.

अक्षय तृतीया परशुराम जयंती अक्षय तृतीया खरीदारी शुभ मुहूर्त

इस दिन दान देने का है विशेष महत्व : ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि परशुराम भगवान के 24 अवतारों में से एक हैं. अक्षय तृतीया का विशेष महत्व भी है इस दिन जो दान दिया जाता है उसका भी विशेष महत्व होता है जैसे कुछ लोग घड़े का दान देते हैं, कुछ लोग घड़े में अन्न भर कर दान देते हैं, कुछ फल देते हैं कुछ सत्तू का भी दान करते हैं अक्षय तृतीया के दिन दान करते समय कोई रुमाल, कोई कपड़ा सिर में रखवाते हैं, ऐसा करने से वो दान कभी नष्ट नहीं होता है बल्कि हजार गुना महत्व बढ़ जाता है, इसलिए अक्षय तृतीया के दिन दान देने का विशेष महत्व है और ये विशेष फलदाई भी है.

शस्त्र खरीदने का विशेष महत्व : अक्षय तृतीया के दिन सुबह 7:00 से 9:00 बजे और सायं कालीन 5:00 से 7:00 के बीच में अगर पूजन करें तो उस घर में सुख समृद्धि आती है, विशेषकर अक्षय तृतीया के दिन शस्त्र खरीदने का भी (Akshaya tritiya shopping time shubh muhurat) मुहूर्त रहता है, इस दिन शस्त्र, धारदार वस्तु खरीदने के लिए जो शुभ मुहूर्त है, वो सुबह 11:00 बजे से लेकर 3:00 बजे तक विशेष मुहूर्त में अस्त्र-शस्त्र खरीदें उनका पूजन करें तो विशेष फलदाई और सुखदाई होता है.

शहडोल : अक्षय तृतीया का पावन पर्व इस साल 3 दिन मई को मनाया जा रहा है, और यह दिन बहुत ही विशेष माना जाता है इस मुहूर्त में जहां कई शादियां होती हैं तो वहीं इस दिन भगवान परशुराम जयंती (Parshuram Jayanti) भी होती है. अक्षय तृतीया के दिन एक विशेष मुहूर्त में (akshaya tritiya puja muhurat) भगवान परशुराम की पूजा करने का विशेष महत्व है. साथ ही जानेंगे कि क्या दान करें जिससे अक्षय तृतीया विशेष फलदाई होगी और इस दिन अस्त्र-शस्त्र खरीदना क्यों शुभ माना गया है.

अक्षय तृतीया शुभ मुहूर्त: ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री (Sushil Shukla Shastri) बताते हैं कि इस बार अक्षय तृतीया का विशेष दिन 3 मई (Akshaya tritiya 3 may 2022) को है, उस दिन सुबह 7:00 बजे से 9:00 बजे तक प्रथम (Akshaya tritiya puja muhurat time) मुहूर्त है, इस विशेष मुहूर्त में परशुराम जी की प्रतिमा रखकर करके उसमें धूपदीप, नैवेद्य, चंदन आदि से पूजन करें और पूजन करने के बाद वहां हाथ जोड़कर प्रणाम करने के बाद, आशीर्वाद स्वरूप कोई मनोकामना करें तो पुण्य लाभ मिलता है जो विशेष फलदायी होता है.

अक्षय तृतीया परशुराम जयंती अक्षय तृतीया खरीदारी शुभ मुहूर्त

इस दिन दान देने का है विशेष महत्व : ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि परशुराम भगवान के 24 अवतारों में से एक हैं. अक्षय तृतीया का विशेष महत्व भी है इस दिन जो दान दिया जाता है उसका भी विशेष महत्व होता है जैसे कुछ लोग घड़े का दान देते हैं, कुछ लोग घड़े में अन्न भर कर दान देते हैं, कुछ फल देते हैं कुछ सत्तू का भी दान करते हैं अक्षय तृतीया के दिन दान करते समय कोई रुमाल, कोई कपड़ा सिर में रखवाते हैं, ऐसा करने से वो दान कभी नष्ट नहीं होता है बल्कि हजार गुना महत्व बढ़ जाता है, इसलिए अक्षय तृतीया के दिन दान देने का विशेष महत्व है और ये विशेष फलदाई भी है.

शस्त्र खरीदने का विशेष महत्व : अक्षय तृतीया के दिन सुबह 7:00 से 9:00 बजे और सायं कालीन 5:00 से 7:00 के बीच में अगर पूजन करें तो उस घर में सुख समृद्धि आती है, विशेषकर अक्षय तृतीया के दिन शस्त्र खरीदने का भी (Akshaya tritiya shopping time shubh muhurat) मुहूर्त रहता है, इस दिन शस्त्र, धारदार वस्तु खरीदने के लिए जो शुभ मुहूर्त है, वो सुबह 11:00 बजे से लेकर 3:00 बजे तक विशेष मुहूर्त में अस्त्र-शस्त्र खरीदें उनका पूजन करें तो विशेष फलदाई और सुखदाई होता है.

Last Updated : Apr 30, 2022, 8:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.