ग्वालियर में RSS के Ghosh Shivir की शुरुआत, 26 नवंबर को होगा संघ प्रमुख मोहन भागवत का संबोधन

author img

By

Published : Nov 23, 2021, 9:10 PM IST

Updated : Nov 25, 2021, 11:30 AM IST

RSS Ghosh Shivir Gwalior

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का घोष शिविर(rss ghosh shivir gwalior ) इस बार ग्वालियर में हो रहा है. कार्यक्रम में सर संघचालक मोहन भागवत सहित सीएम शिवराज, ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत कई नेता मौजूद (rss mohan bhagwat shivraj scindia) रहेंगे.

ग्वालियर। आरएसएस का प्रांतीय स्वर साधक संगम ग्वालियर में आज से शुरू हो गया है. ये चार दिन का (rss ghosh shivir gwalior) होगा. आयोजन शहर के सरस्वती शिशु मंदिर केदारधाम परिसर में आज यानी 25 नवंबर से 28 नवंबर तक चलेगा. कल 26 नवंबर को संघ प्रमुख मोहन भागवत का संबोधन होगा.

ग्वालियर में RSS का प्रांतीय शिविर

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मध्य भारत प्रांत का चार दिवसीय प्रांतीय स्वर साधक संगम का आयोजन ग्वालियर में किया जा रहा है. यह आयोजन शहर के सरस्वती शिशु मंदिर केदारधाम परिसर में 25 नवंबर से 28 नवंबर तक चलेगा.(4 days rss shivir gwalior) इसमें आकर्षण का केंद्र यहां पर लगने वाली ऐतिहासिक प्रदर्शनी रहेगी. प्रदर्शनी का शुभारंभ 25 नवंबर को मध्य भारत प्रांत के संघचालक अशोक पांडे करेंगे. इसके बाद 26 नवंबर को संघ प्रमुख मोहन भागवत भाषण(rss mohan bhagwat shivraj scindia) देंगे. 4 दिन के इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरेंद्र सिंह तोमर सहित कई नेता मौजूद रहेंगे. इसके लिए प्रशासन ने युद्ध स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी है.

कचरे के ढेर में मिली कोविशील्ड वैक्सीन, क्या ऐसे पूरा होगा टीकाकरण अभियान?

शिविर में सिंधिया, तोमर, शिवराज सिंह होंगे शामिल

ग्वालियर में लगने वाले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ स्वयंसेवक संघ में भाग लेने वाली घोष वादकों का पथ संचलन 26 नवंबर को निकाला जाएगा. इसमें प्रांत के 31 जिले के 550 घोषवाक्य शामिल होंगे. 26 नवंबर को समस्त फूलबाग स्थित वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई समाधि स्थल पर एकत्रित होंगे. यहां से पथ संचलन प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गो से होता हुआ नदी द्वार सरस्वती शिशु मंदिर पर समाप्त होगा. (rss shivir 25nov-28nov gwalior)चार दिवसीय घोष शिविर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत भी मौजूद रहेंगे. इसके साथ अखिल भारतीय शारीरिक प्रमुख सुनील कुलकर्णी और अखिल भारतीय शहर शारीरिक प्रमुख जगदीश पूरे भी मौजूद रहेंगे.

Last Updated :Nov 25, 2021, 11:30 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.