ETV Bharat / city

Scindia on Imran Khan Statement: पाकिस्तानी पीएम ने की भारत की जमकर तारीफ, सिंधिया ने इमरान खान को लेकर कह दी बड़ी बात

author img

By

Published : Apr 9, 2022, 7:17 PM IST

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने शुक्रवार की रात राष्ट्र को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने भारत के विदेश नीति की जमकर तारीफ की. इमरान के बयान पर ग्वालियर पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रतिक्रिया दी. उन्होने कहा कि भारत की एकता, अखंडता, आर्थिक, सामाजिक और आध्यात्मिक पहचान को विश्व पटल पर PM मोदी की सरकार ने मजबूती से रखा है. लिहाजा दुनिया उसकी तारीफ कर रही है. इमरान खान के बयान से साफ है कि वह पाकिस्तान की विदेश नीति से बिल्कुल भी खुश नहीं हैं. (Scindia on Imran Khan Statement) (Scindia reacts on pakistan) (Indian foreign policy jyotiraditya Scindia)

Scindia on Imran Khan Statement
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मोदी को दिया श्रेय

ग्वालियर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने एक दिवसीय प्रवास पर ग्वालियर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के भारत की विदेश नीति पर दिए बयान पर प्रतिक्रिया दी. सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विश्व पटल पर भारत उभर रहा है. भारत वह नेशन है जो विश्व हितों के लिए लड़ाई लड़ता है. अपनी जनता को सुरक्षित रखने के लिए हर संभव कदम उठाता है. इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती को साइड लाइन किए जाने के सवाल पर सिंधिया ने कहा कि मध्य प्रदेश को सब की मदद से ही आगे ले जाया जा रहा है. (Scindia on Imran Khan Statement) बहुत जल्द परिणा दिखने लग जाएंगे.

ज्योतिरादित्य सिंधिया का पाकिस्तानी पीएम इमरान खान पर बयान

भारत ने दुनिया का नेतृत्व किया: पीएम मोदी की प्रशंसा करते हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, भारत देश-विदेश की हर जिम्मेदारी को उठाने के लिए सदैव तत्पर रहता है. इसलिए भारत की प्रशंसा आज विश्व स्तर पर हर नेता कर रहा है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री द्वारा भारत के विदेश नीति की तारीफ करना निश्चित ही प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ है. इसके साथ ही ये भी जाहिर होता है कि पाक पीएम अपने देश की फॉरेन पॉलिसी से खुश नहीं हैं.

अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से पहले इमरान खान ने कानूनी विशेषज्ञों के सााथ की बैठक

डबल इंजन की सरकार से हो रहा विकास : पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती को साइड लाइन किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा इस बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है. मध्यप्रदेश में डबल इंजन की सरकार है. दोनों सरकार मिलकर विकास कर रही हैं. प्रदेश में सभी योजनाओं का काम तेजी से चल रहा है.

भारत का दुनिया के देशों से मजबूत गठबंधन : जब से इमरान खान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बने हैं. तब से ऐसे कम ही मौके आए हैं जब उन्होंने भारत की तारीफ की हो. वरना हमेशा भारत और भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी उनके निशाने पर ही रहे. पाकिस्तान की जनता को एड्रेस करते हुए उन्होंने अपने ताजा बयान में मोदी का नाम तो नहीं लिया. लेकिन भारत की विदेश नीति की जमकर तारीफ की और पाकिस्तान की विदेश नीति पर सवाल उठाए. भारत का अमेरिका के साथ मजबूत गठबंधन बताया है. इमरान ने कहा भारत के खिलाफ साजिश रचने के लिए किसी भी सुपरपावर कंट्री की हिम्मत नहीं है. हमारी विदेश नीति भी भारत जैसी होनी चाहिए. इमरान खान ने कहा कि हिंदुस्तान एक खुद-मुख्तार मुल्क है, कोई उसे आंख नहीं दिखा सकता. (Scindia reacts on pakistan) (Indian foreign policy jyotiraditya Scindia)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.