ग्वालियर। इमरती देवी के नामांकन में शामिल होने के लिए ग्वालियर पहुंचे गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि उपचुनाव में सभी सीटों पर बीजेपी जीत दर्ज करने जा रही है.जिसको भी इस बात का भ्रम है, कि बीजेपी नहीं जीतेगी, वे सभी 10 नवंबर तक का इंतजार करें, उसके बाद उनके सभी भ्रम दूर हो जाएंगे.
नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रदेश की जनता सब समझती है. कांग्रेस ने जिस तरह से जनता के साथ धोखा किया है, उसका जवाब उसे जरुर मिलेगा. वहीं ग्वालियर में कोविड-19 की गाइडलाइन के उल्लंघन के चलते ग्वालियर के बीजेपी ग्रामीण अध्यक्ष और बीएसपी प्रत्याशी पर मामला दर्ज होने के सवाल पर मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि न्यायालय की हर बात का पालन होना चाहिए, ऐसा उनका मानना है.
ये भी पढ़ेंः इमरती देवी ने भरा नामांकन, कांग्रेस प्रत्याशी पर कसा तंज, कहा- हार का डर सता रहा है, इस वजह से रो रहे हैं
'गरीब होना गुनाह या अभिशाप नहीं'
सीएम शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ कांग्रेस नेता दिनेश गुर्जर की टिप्पणी पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि वह इस टिप्पणी को अच्छा मानते हैं. क्योंकि गरीब होना गुनाह या अभिशाप नहीं है. हमारे सभी नेता गरीबी से उठकर ऊपर गए हैं. कांग्रेस के पास इससे ज्यादा कहने के लिए कुछ नहीं है, क्योंकि उनकी पंचायत प्रदेश से उठ गई है.
'पर्दे के पीछे से चलती है कांग्रेस सरकार'
वहीं प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज नहीं नरोत्तम हैं के सवाल पर उन्होंने कहा कि ये बीजेपी की रीति नीति नहीं हैं. जो संविधान में जिस पद की शपथ लेता है. वही उस पद पर रहता है. इस तरह के काम कांग्रेस में जरुर होते हैं. कांग्रेस में सरकार पर्दे के पीछे से चलती है. इस बात को खुद उमंग सिंघार ने माना था. इस दौरान नरोत्तम मिश्रा ने शायरी के जरिए कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि रूकता नहीं था तमाशा रहता था खेल जारी, उस पर कमाल ये था दिखता नहीं था मदारी.