ETV Bharat / city

Kuno National Park में चीता लाने पर नरेंद्र सिंह तोमर ने पीएम मोदी का दिया धन्यवाद, कहा एशिया महाद्वीप के लिए ये गर्व की बात

author img

By

Published : Sep 16, 2022, 3:21 PM IST

Narendra Singh Tomar thanks PM Modi
नरेंद्र सिंह तोमर ने पीएम मोदी को धन्यवाद दिया

ग्वालियर में चीते को यहां लाने के मामले पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद कहा है. वहीं श्योपुर कुनो पालपुर राष्ट्रीय उद्यान में नामीबियाई चीतों की लैंडिंग अब जयपुर में नहीं बल्कि सीधे ग्वालियर में होगी. Kuno National Park, Cheetah Project India, Cheetah Gwalior Airport Landing

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के कूनो अभ्यारण में चीते लाने का काउंटडाउन शुरू हो गया है. इस मामले पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का बयान सामने आया है. तोमर ने कहा कि कूनो पालपुर सेंचुरी में चीतों का पुनर्स्थापन होना यह पूरे एशिया महाद्वीप के लिए बेहद खुशी और गर्व की बात है. विशेष रूप से मध्यप्रदेश, राजस्थान का जो इलाका लगा है उसके लिए बहुत ही सौभाग्य और प्रसन्नता की बात है. (Kuno National Park)

नरेंद्र सिंह तोमर ने पीएम मोदी को धन्यवाद दिया

पीएम मोदी का दिया धन्यवाद: केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हमारे पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने चीता लाने का प्रयास किया और वह सफल हो गए. सबसे अधिक प्रसन्नता की बात है कि चीता सेंचुरी का लोकार्पण करने माननीय देश के प्रधानमंत्री मोदी आ रहे हैं. इसको लेकर मैं पीएम मोदी का हृदय से बहुत धन्यवाद करता हूं. (Narendra Singh Tomar thanks PM Modi)

इससे रोजगार के अवसर पैदा होंगे: 75 साल से चीता लगभग लुप्त हो गया है. पूरे एशिया महाद्वीप में कहीं भी चीता नहीं पाया जाता है. कूनो सेंचुरी में चीतों का आना यहां की अर्थव्यवस्था को भी बल प्रदान करेगा और टूरिज्म को भी बढ़ाएगा. इसके साथ ही रोजगार के भी कई अवसर पैदा होंगे.

MP की धरती के लिए उड़ने जा रहे नामीबियाई चीते, देखें प्लेन के भीतर का वीडियो, जानें ग्वालियर में क्यों तैयार हैं चिनूक हेलीकॉप्टर

अब नामीबिया से सीधे ग्वालियर आएगा चीता: नामीबिया से भारत लाए जा रहे चीतों की विशेष कार्गो फ्लाईट अब ग्वालियर में ही लैंड करेगी, इससे पहले जो कार्यक्रम तय हुआ था उसमें चीतों को ला रहा विमान जयपुर में उतरने वाला था. इसके बाद यहां से चीतों को हैलीकॉप्टर में शिफ्ट कर श्योपुर के पालपुर कूनो नेशनल पार्क पहुंचाए जाना था, लेकिन अब नामीबिया से उड़ान भरने के बाद चीते सीधे ग्वालियर में ही उतारे जाएंगे. प्रोजेक्ट चीता के प्रमुख एसपी यादव ने ये जानकारी दी है. (Bringing Cheetah To Kuno National Park)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.