ETV Bharat / city

MP: जिस देश में बापू को किया जाता है याद, वहां हत्यारे गोडसे की क्यों होती है पूजा? सरकार से लेकर प्रशासन तक क्यों रहता है मौन...

author img

By

Published : Oct 1, 2022, 11:10 PM IST

MP का ग्वालियर जिला अक्सर चर्चाओं में रहता है. इसका मुख्य कारण यहां की राजनीति है. गांधी जयंती पर यहां हिंदू महासभा द्वारा नाथूराम गोडसे के समर्थन में कार्यक्रम किए जाते हैं. हिंदू महासभा का गढ़ रहे ग्वालियर में नाथूराम गोडसे का मंदिर बनाकर मूर्ति भी रखी गई लेकिन विवाद के बाद मूर्ति को हटा लिया गया.

Godse worship in MP's Gwalior
एमपी के ग्वालियर में गोडसे की पूजा

ग्वालियर। पूरे देश को अहिंसा की राह दिखाने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 2 अक्टूबर को जयंती है और इस मौके पर पूरा देश बापू को याद करता है. क्योंकि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने अहिंसा के रास्ते को अपनाकर इस देश को आजाद कराया था. लेकिन सबसे हैरानी और आश्चर्य की बात यह है कि, जिस हत्यारे ने बापू महात्मा गांधी को गोली मारी थी उसकी हमारे देश में पूजा की जाती है. हालात यह है कि, लगातार ऐसे हत्यारे नाथूराम गोडसे की अनुयाई उसे अपना भगवान मानने लगे हैं. वह सरकार को चुनौती देकर हर बार हत्यारे नाथूराम गोडसे की पूजा अर्चना करते हैं. अब सवाल यह है कि, बापू के देश में हत्यारे नाथूराम गोडसे की पूजा क्यों होती है और पूजा करने वाले लोगों के पीछे किसका हाथ है.

हिंदू महासभा के अनुयायी नाथूराम गोडसे: मध्य प्रदेश का ग्वालियर जिला हिंदू महासभा का गढ़ कहा जाता है और यहीं पर बापू के हत्यारे नाथूराम गोडसे की पूजा-अर्चना होती है. जब 2 अक्टूबर को पूरा देश बापू को याद कर रहा होता है, तब यहां हत्यारे नाथूराम गोडसे की वीरता और कार्यशैली के गुणगान गाए जाते हैं. क्योंकि नाथूराम गोडसे ने हिंदू महासभा कार्यालय में बापू महात्मा गांधी को मारने की प्लानिंग की थी. इसके साथ ही नाथूराम गोडसे ने ग्वालियर से ही पिस्तौल खरीदी और उसे चलाने की ट्रेनिंग ली. उसके बाद नाथूराम गोडसे ने दिल्ली में जाकर बापू महात्मा गांधी की हत्या कर दी. इसी नाथूराम गोडसे की वीरता को पुकारने वाले हिंदू महासभा के लोग आज भी नाथूराम गोडसे को अपना अनुयाई मानकर उसकी पूजा करते हैं. लेकिन आज तक किसी की हिम्मत नहीं हुई, जो लोग उस हत्यारे की पूजा करते हैंं उन्हें रोक पाएं.

हिंदू महासभा का गढ़ ग्वालियर: ग्वालियर में स्थित हिंदू महासभा कार्यालय शुरू से ही हिंदू महासभा का गढ़ रहा है. इसी कार्यालय में हत्यारे नाथूराम गोडसे और उनके साथी नारायण आप्टे ने कई दिन गुजारे हैं. यही कारण है कि हिंदू महासभा हर बार नाथूराम गोडसे की जयंती और पुण्यतिथि मनाती है. इसके साथ ही गोडसे को लेकर कई कार्यक्रम आयोजित करती है. लेकिन आज तक किसी की हिमाकत नहीं हुई है, जो हिंदू महासभा को गोडसे का गुणगान करने से रोक सके. हिन्दू महासभा के कार्यकर्ता हर बार सरकार और प्रशासन को चुनौती देते हैं. हिंदू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयवीर भारद्वाज का कहना है कि, 'कांग्रेस के महात्मा गांधी ने देश का विभाजन किया था. महात्मा गांधी ने कहा था इस देश का विभाजन होगा और नया पाकिस्तान बनेगा. ऐसा कौन सा कारण था कि, महात्मा गांधी ने इस देश का विभाजन कराया और लाखों हिंदुओं का कत्लेआम करवाया और इसी का प्रतिकार हुतात्मा राम नाथूराम गोडसे ने किया.

कलाकार के हाथ में गए कंकड पत्थर तो बने बापू, देखें महात्मा गांधी की जयंती पर उनकी अद्भुत तस्वीरें

नाथूराम के मंदिर से हटाई गई मूर्ति: बता दें, 15 नवंबर 2017 को ग्वालियर में हिंदू महासभा ने हत्यारे नाथूराम गोडसे का मंदिर बनाया था. जिसमें नाथूराम गोडसे की मूर्ति स्थापित की थी. इसके बाद मध्य प्रदेश की राजनीति में सियासत शुरू हो गई. इस मामले ने इतना तूल पकड़ा कि, पूरे देश भर में बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने आ गई. उसके बाद शिवराज सिंह चौहान ने मंदिर से मूर्ति हटाने का आदेश जारी किया और जिला प्रशासन ने हिंदू महासभा कार्यालय से गोडसे की मूर्ति को जब्त कर 4 लोगों पर मामला दर्ज किया. उसके बाद से हिंदू महासभा के लोग लगातार गोडसे की विचारधारा और उसकी पूजा करते आ रहे हैं. लेकिन आज तक न तो सरकार ने इनको रोकने की हिम्मत जुटाई है और ना ही प्रशासन इन्हें रोकता है. यही कारण है कि, वह साल भर गोडसे का गुणगान गाते रहते हैं और उसकी पूजा अर्चना करते रहते हैं.

हिंदुत्व के एजेंडे को लेकर चल रही हिंदू महासभा: गोडसे और भाजपा की विचारधारा आरआरएस से मिलती है. बीजेपी भी नाथूराम गोडसे को गांधी का हत्यारा ही कहती है, लेकिन ऐसा नहीं है कि बीजेपी नाथूराम के देशभक्त कहने के खिलाफ हो. दरअसल बीजेपी में हिंदू महासभा आरएसएस और विश्व हिंदू परिषद के लोग भी हैं और ऐसे भी है जो दूसरी पार्टी की विचारधारा रखते हैं. ऐसे में बीजेपी हमेशा से ही पिसती नजर आती है. इसके साथ ही खास बात यह है कि, ग्वालियर में स्थित हिंदू महासभा पिछले कई सालों से बीजेपी के शासन काल में लगातार गोडसे की पूजा-अर्चना करती आ रही है. लेकिन इसको कोई नहीं रोक रहा, साथ ही हिंदू महासभा हिंदुत्व को लेकर आगे बढ़ रही है. वहीं बीजेपी भी हिंदुत्व के एजेंडे को लेकर लगातार आगे बढ़ती रही है, इसलिए हिंदू महासभा और बीजेपी के लगभग समान विचार हैं. ऐसे में बीजेपी बापू महात्मा गांधी के खिलाफ भी नहीं है और न ही अंदर ही अंदर वह नाथूराम गोडसे के खिलाफ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.