ETV Bharat / city

गिरफ्त में आंतक:  जबरन लड़की से शादी करने निकला 40 हजार का इनामी डकैत कल्ली गुर्जर गिरफ्तार

author img

By

Published : May 7, 2022, 5:38 PM IST

Updated : May 7, 2022, 6:02 PM IST

dacoit kalli gurjar arrest
मुरैना में शनिचरा के जंगलों से गिरफ्तार

40 हजार रूपये के इनामी डकैत कल्ली गुर्जर काे गिरफ्तार कर लिया है. कल्ली को मुरैना के शनिचरा के जंगलों से पकड़ा गया. मुरैना पुलिस से हुई मुठभेड़ के बाद उसके भाई व बहनोई को भी गिरफ्तार किया गया है.

मुरैना। मुरैना पुलिस ने 40 हजार रूपये के इनामी डकैत कल्ली गुर्जर काे गिरफ्तार कर लिया है. कल्ली को मुरैना के शनिचरा के जंगलों से पकड़ा गया. उसके साथ उसके भाई व बहनोई को भी गिरफ्तार किया गया है. कल्ली गुर्जर पिछले दिनों पहाड़गढ़ की एक युवती से शादी करने और ऐसा न करने पर उसके परिजनों कोलड़की को उठा ले जाने की धमकी देने बाद चर्चा में आया था. इस दौरान उसने अपनी गैंग के बाकी साथियों के साथ गांव में दहशत फैलाने के इरादे से अंधाधुंध फायरिंग भी की थी. इसके बाद से ही पुलिस लगातार कल्ली गुर्जर की तलाश में जुटी हुई थी.

dacoit kalli gurjar arrest
मुरैना में शनिचरा के जंगलों से गिरफ्तार

मुखबिर से मिली थी शनिचरा के जंगलों में देखे जाने की सूचना: लंबे समय से कल्ली गुर्जर को पकड़ने के लिए प्रयासरत मुरैना पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि उसे शनिचरा के जंगलों के आसपास देखा गया है. इसके बाद जब पुलिस पार्टी माैके पर पहुंची ताे यहां डकैत गैंग से उनका आमना सामना हाे गया. दोनों तरफ से फायरिंग होने और मुठभेड़ के बाद आखिर पुलिस ने डकैत कल्ली गुर्जर को उसके भाई बंटी गुर्जर व बहनोई गिर्राज गुर्जर काे गिरफ्तार कर लिया.

dacoit kalli gurjar arrest
मुरैना में शनिचरा के जंगलों से गिरफ्तार

वारदात की नियत से आया था ऐंती गांव: पुलिस के मुताबिक 40 हजार का इनामी डकैत कल्ली गुर्जर शनिचरा पहाड़ी के पास ऐंती गांव में किसी वारदात को अंजाम देने आया था. पुलिस ने इनकी घेराबंदी की तो डकैत पहाड़ी रास्ते के जरिए भागने लगे, इसी दौरान कल्ली गिर गया और उसका पैर टूट गया. इसके बाद पुलिस ने गैंग को चारों तरफ से घेर लिया और उसके बाकी साथियों बंटी और गिर्राज गुर्जर को भी गिरफ्तार कर लिया. बंटी और गिर्राज पर भी 10-10 हजार रुपये का इनाम घोषित है. पुलिस ने डकैत कल्ली से 315 बोर की बंदूक 11 जिंदा कारतूस और बंटी के पास से 315 बोर का देशी कट्टा और 4 जिंदा राउंड जब्त किए हैं.

कुछ दिन पहले कल्ली को संरक्षण देने वाला सरपंच भी हुआ था गिरफ्तार: पुलिस ने कुछ दिन पहले डकैत कल्ली गुर्जर को संरक्षण देने वाले कुछ लोगों को भी गिरफ्तार किया था. इनमें स्याई की टेक गांव का सरपंच भी शामिल था. कल्ली उस समय चर्चा आया था जब 27 अप्रैल 2022 को उसने पहाडग़ढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव में 17 साल की लड़की से शादी करने की जिद करते हुए उसे उठा ले जाने की धमकी दी थी. लड़की के परिवार पर हमला और गांव में फायरिंग भी की थी. कल्ली गुर्जर के गिरफ्तार होने के बाद एसपी ने बताया कि-

पुलिस ने डकैत के दो दर्जन संरक्षणदाताओं व सहयोगियों के मोबाइल को सर्वलांस में लगाए हुए थे. जिससे डकैताें काे पकड़ने में काफी मदद मिली.

एसपी, पुलिस

Last Updated :May 7, 2022, 6:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.