ETV Bharat / city

MP Urban Body Election 2022: सिंधिया-पवैया की जुगलबंदी, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ की वन-टू-वन चर्चा

author img

By

Published : Jun 10, 2022, 6:03 PM IST

मप्र नगर निकाय चुनाव 2022 को लेकर महापौर के टिकटों पर लगातार मंथन जारी है, इसी बीच सिंधिया ने जयभान सिंह पवैया से मुलाकात की. इस दौरान सिंधिया का ये अंदाज चर्चा का विषय बना हुआ है, उन्होंने जिस तरीके से पार्टी के प्रमुख पदाधिकारियों से बातचीत की इससे साफ है कि सिंधिया पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के बीच अपनी गहरी पैठ बनाना चाहते हैं.(MP Urban Body Election 2022)

Jyotiraditya Scindia meets Jaibhan Singh Pawaiya
जयभान सिंह पवैया से मिले ज्योतिरादित्य सिंधिया

ग्वालियर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पहली बार बीजेपी के दायित्व वान पदाधिकारियों से चर्चा करने बीजेपी के संभागीय कार्यालय मुखर्जी भवन पहुंचे, जहां उन्होंने जिला और प्रदेश के समस्त पदाधिकारियों से परिचय लिया. इस दौरान सिंधिया ने मौजूद पदाधिकारियों को संगठन के प्रति निष्ठावान रहने की सलाह भी दी, उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं की जमकर तारीफ की और संगठन को जमकर सराहा. इस दौरान उन्होंने बीजेपी में टिकट वितरण को लेकर बड़ी बात कही.(MP Urban Body Election 2022)

जयभान सिंह पवैया से मिले ज्योतिरादित्य सिंधिया

पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के बीच पैठ बनाना चाहते हैं सिंधिया: नगरीय निकाय चुनावों में सिंधिया ग्वालियर चंबल संभाग में कांग्रेस को करारी शिकस्त देना चाहते हैं यही वजह है कि उन्होंने आज कार्यकर्ताओं को 'गढ़े चलो' का मूल मंत्र लेकर जोश और उत्साह से भरने का काम किया. सिंधिया ने तकरीबन 20 मिनट तक पार्टी पदाधिकारियों को संबोधित किया, इस दौरान पंडित दीनदयाल उपाध्याय से लेकर अटल बिहारी वाजपेई, श्यामा प्रसाद मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह की तारीफ के कसीदे पढ़े, अब देखना होगा इसका असर कार्यकर्ताओं पर कितना होता है. इस दौरान सिंधिया ने बीजेपी में महापौर के टिकट वितरण को लेकर यह भी कहा कि "भोपाल में इसके लिए बैठक होगी, इसके बाद उम्मीदवारों के नाम घोषित किए जाएंगे." सिंधिया का यह अंदाज चर्चा का विषय बना हुआ है, उन्होंने जिस तरीके से पार्टी के प्रमुख पदाधिकारियों से बातचीत की इससे साफ है कि सिंधिया पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के बीच अपनी गहरी पैठ बनाना चाहते हैं.

Sagar Mayor Election में देखने मिलेगा दिलचस्प मुकाबला, हो सकती है देवरानी-जेठानी के बीच टक्कर

महापौर की सीट को लेकर मंथन: ग्वालियर में होटल के बंद कमरे में शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके कट्टर विरोधी रहे जयभान सिंह पवैया के बीच गजब की जुगलबंदी नजर आई, संगठन की गोपनीय बैठक में दोनों एक-दूसरे के पास बैठकर बातचीत की. बता दें कि जब से सिंधिया भाजपा में आए हैं इस तरह किसी बैठक में दोनों एक साथ बैठकर संगठन के लिए चर्चा करते हुए पहली बार नजर आई है, बीजेपी की इस कोर ग्रुप की बैठक में पार्षद के टिकट से लेकर महापौर चुनाव की रणनीति पर बातचीत हुई. बैठक में क्या बात हुई ये तो फिलहाल मीडिया को नहीं बताया गया, पर लीक हुए वीडियो में सीट की बातें होती सुनाई दे रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.