ETV Bharat / city

Gwalior RPF Police Action: 2 किलो स्वर्ण आभूषण के साथ दिल्ली जा रहे 2 युवक गिरफ्तार, RPF ने GST विभाग को सौंपा मामला

author img

By

Published : Aug 4, 2022, 11:10 PM IST

ग्वालियर की जीआरपी और आरपीएफ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए प्लेटफार्म नंबर 2 से दो बैग में 2 किलो सोने के आभूषणों के साथ 2 युवकों को पकड़ा है. (Gwalior RPF Police Action) पकड़े गए युवकों से पुलिस ने एक करोड़ कीमत के सोने के आभूषण बरामद किए है. (Gwalior Railway Station)

Gwalior RPF Police Action
ग्वालियर सोने के आभूषण के साथ दो युवक गिरफ्तार

ग्वालियर। रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा बुधवार रात को डाउन शताब्दी एक्सप्रेस से दिल्ली जाने की तैयारी में प्लेटफार्म नंबर 2 पर खडे़ दो संदिग्ध यात्रियों को गिरफ्तार किया. उनके कब्जे से पुलिस ने करीब एक करोड़ रुपए कीमत के दो किलोग्राम सोने के आभूषण बरामद किये हैं. यह दोनों ही युवक दिल्ली करोलबाग के रहने वाले हैं. इनमें अभिजीत माइती और उसका कर्मचारी बांकेश दोलाई शामिल हैं. पुलिस स्क्वॉड ने दोनों युवकों को शताब्दी एक्सप्रेस में चढ़ने से पहले ही पकड़ा और निगरानी में लेकर जीआरपी व आरपीएफ के अफसर पूछताछ कर रहे है. दोनों पकड़े गए युवक सोने के आभूषणों के बारे में कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा सके.

ग्वालियर सोने के आभूषण के साथ दो युवक गिरफ्तार

संदिग्ध लगने पकड़े गए: आरपीएफ द्वारा पकड़े गए लोगों से 2 किलो स्वर्ण आभूषण मिले हैं. यह लोग सोने के आभूषण बनाकर उसकी छोटे शहरों में मार्केटिंग करते हैं. उनका कहना है कि, वह एक दिन पहले ही ग्वालियर आए थे और यहां से अपने आभूषण के ऑर्डर लेकर वापस जा रहे थे. तभी बुधवार रात 8 बजे आरपीएफ की गश्ती स्टाफ ने उन्हें संदिग्ध लगने पकड़ लिया गया.(Gwalior Railway Station) (Gwalior RPF Police Action) (Gwalior 2 kg Gold Jewelery Recovered)

लूट के 3 आरोपी गिरफ्तार, हथियार, नगदी और आभूषण बरामद

रेलवे पुलिस को जीएसटी विभाग को सौंपा: पूछताछ एवं तलाशी लेने पर उनके बैग में 2 किलो सोने के आभूषण मिले. इस बारे में वे दोनों कोई कागजात नहीं दिखा सके. इसलिए आरपीएफ ने मामले को शासकीय रेलवे पुलिस को सौंपते हुए जीएसटी विभाग को सूचित कर दिया है. गुरुवार को जीएसटी के अधिकारी स्टेशन पहुंचे और उन्होंने इस मामले में पकड़े गए दोनों व्यक्तियों से पूछताछ की. इस मामले में अब उन पर नियमानुसार कर कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.