ETV Bharat / city

Gwalior Loot CCTV: ग्वालियर में कॉलेज प्राेफेसर के घर दिन दहाड़े डकैती, हथियार तानकर नकदी और ज्वेलरी की लूट

author img

By

Published : Jun 6, 2022, 9:27 PM IST

ग्वालियर में कॉलेज प्राेफेसर के घर दिन दहाड़े डकैती का मामला सामने आया है (robbery at college professor house in Gwalior). जहां हथियार तानकर बदमाशों ने 60 हजार नकदी और ज्वेलरी लूट मौके से फरार हो गए. वारदात को अंजाम दे रहे बदमाश CCTV में कैद हो गए हैं. (Gwalior Loot CCTV) (gwalior chambal latest crime news)

robbery at professor house in gwalior
ग्वालियर में प्रोफेसर के घर में डकैती

ग्वालियर। इंद्रमणि नगर में माधव इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस (MITS) के प्रोफेसर के घर डकैती हुई है. प्रोफेसर शिशिर कुमार दीक्षित के घर सोमवार दोपहर डकैती की घटना को अंजाम दिया गया (robbery at college professor house in Gwalior). बदमाशों ने पहले उस जगह की रेकी की फिर प्रोफेसर के घर को निशाना बनाया. दो हथियारबंद बदमाश प्राेफेसर दीक्षित के घर में घुसे और 60 हजार नकदी और ज्वेलरी लूटकर फरार हाे गए. प्रोफेसर घटना के समय कॉलेज में थे.

ग्वालियर में प्रोफेसर के घर में डकैती

वारदात को बदमाशों ने कैसे दिया अंजाम: प्रोफेसर की पत्नी ने बताया कि दो बदमाश उनके घर आए थे, उन्होंने दरवाजा खटखटाया और बताया कि उन्हें सर (Professor) ने भेजा है. वे अभी कुछ ही देर में आ रहे हैं. ये सुनकर उनकी पत्नी प्रोफेसर दीक्षित को फोन लगाने के लिए अंदर गई. तभी दोनों बदमाशों ने उन्हें धक्का देते हुए अंदर किया और खुद भी घर में घुस गए. इसके बाद दो बदमाश और घर में घुस आए. उन्होंने प्रोफेसर की मां, उनकी पत्नी और बेटी पर असलहे तान दिए और बोला कि जरा भी आवाज की तो गोली मार दूंगा. इसके बाद बदमाशों ने घर की सारी ज्वेलरी जिसका वजन तकरीबन एक किलोग्राम बताया जा रहा है, उसे लूट लिया और 60 हजार रुपए की नकदी भी ले गए. (Gwalior Loot CCTV)

Fraud In Indore: Video में दिखाते थे नरकंकाल से ऐसे होगी धनवर्षा, तंत्र पूजा के नाम पर 4 लाख रुपए ठगे

सीसीटीवी के आधार पर आरोपी की तलाशी: घटना के बाद बदमाश दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर मौके से फरार हो गए. दिनदहाड़े हुई इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है, लाेग काफी डरे हुए हैं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी माैके पर पहुंच गई. हालांकि अब तक बदमाशाें का काेई सुराग नहीं लगा है. उन्होंने घर के लोगों से पूछताछ के बाद आसपास के सीसीटीवी भी खंगालने शुरू कर दिए हैं.(Gwalior Loot CCTV) कुछ सीसीटीवी फुटेज पुलिस के पास पहुंची है, जिसकी जांच की जा रही है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.