विमानतल का जल्द होगा विस्तार, मेरी दिलचस्पी भूमि पूजन नहीं लोकार्पण में है : सिंधिया

author img

By

Published : Sep 23, 2021, 10:23 PM IST

विमानतल का जल्द होगा विस्तार

ग्वालियर एयरपोर्ट के विस्तार के लिए आलू अनुसंधान केंद्र की जमीन आवंटित कर दी गई है. गुरुवार को नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जमीन का निरीक्षण किया.

ग्वालियर। राजमाता विजयाराजे सिंधिया विमानतल का विस्तार होना है. इसके लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी को हाल ही में आलू अनुसंधान केंद्र की जमीन आवंटित की गई है. जिसके बाद गुरुवार को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अधिकारियों के साथ निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान सिंधिया ने कहा कि वह एयरपोर्ट के विस्तार के लिए भूमि पूजन में नहीं बल्कि उसके लोकार्पण में दिलचस्पी रखते हैं, कोशिश होगी कि कार्यकाल में एयरपोर्ट का विस्तार पूरा हो सके. जिससे यहां की उड़ानों की संख्या को बढ़ाया जा सके. मंत्री सिंधिया ने आगे कहा कि उनके पिता स्वर्गीय माधवराव सिंधिया ने जो सपना देखा था उसे पूरा करने का अब मौका मिला है.

पिता-दादी का सपना करूंगा पूरा : सिंधिया

तीन दिन के गृह-नगर प्रवास पर आए केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया गुरुवार सुबह महाराजपुरा स्थित उस भूमि का निरीक्षण करने पहुंचे जो विमानतल विस्तार के लिए आवंटित की गई है. इस अवसर पर सिंधिया ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को उनके सक्रिय सहयोग के लिए धन्यवाद दिया. सिंधिया ने बताया कि यह विमानतल उनके पिताजी और दादी का सपना है, इसलिए मेरा भी सपना है. इस स्वप्न को पूरा करने के लिए हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.

सिंधिया ने कहा कि जब वह मंत्री नहीं थे तभी से वह तत्कालीन नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी से विमानतल विस्तार के लिए आग्रह कर रहे थे. सिंधिया ने सांसद विवेक शेजवलकर को भी इस परियोजना के लिए जुटे रहने के लिए धन्यवाद दिया.

विमानतल का जल्द होगा विस्तार

ग्वालियर एयरपोर्ट से शुरू हुई नई उड़ानें

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि वह ग्वालियर एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय स्तर की उड़ान सेवाएं दिलाना चाहते हैं, देश के आठ महानगरों के लिए उड़ान सेवाएं प्रारंभ हो गई हैं. लेकिन उनके एक साथ उड़ान भरने और उतरने के लिए विमानतल छोटा पड़ने लगा है, इसलिए जरूरी हो गया है कि इसका विस्तर किया जाए. मंत्री सिंधिया ने आगे कहा कि इसके लिए हम सबने सम्मिलित प्रयास किए हैं, और भारतीय विमान प्राधिकरण ने विस्तार परियोजना को स्वीकार कर लिया है.

टेक्नोलॉजी बेस्ड सुरक्षा में इंदौर ने लहराया विश्व में झंडा, CCTV सर्विलांस में वर्ल्ड में मिला चौथा स्थान

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का जताया आभार

सिंधिया ने कहा कि केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के प्रयासों से भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद ने ग्वालियर में बने अपने आलू अनुसंधान केंद्र की जमीन विमानतल विस्तार परियोजना के लिए आवंटित कर दी है. प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है, जल्द ही सपना पूरा होगा. परियोजना के पूर्ण होने की तिथि पर सिंधिया ने चुटकी लेते हुए कहा कि मैं शिलान्यास नहीं लोकार्पण में विश्वास करता हूं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.