ETV Bharat / city

Gwalior Misbehave with IPS:10 छात्रों पर FIR दर्ज, पुलिस ने हॉस्टल में मारा छापा, GRMC का मामला

author img

By

Published : Sep 14, 2022, 6:00 PM IST

Updated : Sep 14, 2022, 6:15 PM IST

ग्वालियर में बीती रात शराब के नशे में धुत मेडिकल छात्रों द्वारा सीएसपी ऋषिकेश मीना के साथ अभद्रता मामले में पुलिस ने 10 छात्रों पर एफआईआर दर्ज करते हुए धारा 353, 147, 148, 294 तथा 336 के तहत कार्रवाई की है. साथ ही पुलिस ने शराब के नशे में धुत्त मेडिकल छात्रों की कार भी जब्त कर ली है. (Gwalior medical students drinking alcohol) (Gwalior medical students arrested from hostel) (GRMC Medical College junior doctor strike)

Indecency with CSP in Gwalior
ग्वालियर में सीएसपी के साथ अभद्रता

ग्वालियर। बीती रात ग्वालियर में सीएसपी ऋषिकेश मीना के साथ बदसलूकी करने के मामले में पुलिस ने 10 मेडिकल छात्रों को नामजद किया है. पुलिस ने सीएसपी के गनमैन की शिकायत पर गजरा राजा मेडिकल कॉलेज ग्वालियर के छात्र विकास, धीरज, विवेक, सायरमल, निर्मल, गोविंद, अमित, मोहन व विवेक जाटव सहित दस के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया है. आरोपियों के विरुद्ध आईपीसी की धारा 353, 147, 148, 294 तथा 336 के तहत झांसी रोड़ थाना पुलिस ने कार्रवाई की है.

मेडिकल कॉलेज प्रशासन और पुलिस अधिकारियों के बीच बैठक: विवाद के बाद एसपी ऑफिस में पुलिस अधिकारियों और मेडिकल कॉलेज प्रशासन की एक बैठक भी सम्पन्न हुई. बैठक में एसपी ने मेडिकल कॉलेज प्रशासन के नुमाइंदों को छात्रों की करतूत से अवगत कराया एवं उनके विरूद्ध की जा रही कार्रवाई की जानकारी दी. इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने भविष्य में ऐसी घटनाओं की रोकथाम के प्रयास किए जाने का आश्वासन दिया है.

Gwalior: IPS अधिकारी से अभद्रता, नशे में चूर मेडिकल छात्रों की गिरफ्तारी के बाद समर्थन में उतरे जूनियर डॉक्टर

क्या था मामला: बीती रात सीएसपी ऋषिकेश मीना गश्त पर थे. इस दौरान झांसी रोड थाना अंतर्गत कटोरा ताल रोड स्थित गजरा राजा मेडिकल कॉलेज के पास से गुजरते वक्त उन्हें कार में सवार कुछ मेडिकल कॉलेज के छात्र शराब के नशे में धुत्त मिले. उन्होंने गाड़ी रोककर पूछताछ की, तो मेडिकल छात्रों ने उन्हें घेर लिया. सीएसपी मीना की गाड़ी की चाबी निकाल ली, मोबाइल छीन कर नाले में फेंक दिया और उनका वाहन पंचर कर दिया. घटना रात तकरीबन दो बजे की है, मेडिकल छात्रों का दुस्साहस देख सीएसपी ने कन्ट्रोल रूम को सूचना दी. इसके बाद एसपी अमित सांघी सहित पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मय बल के साथ मौके पर पहुंच गए. त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो मेडिकल हॉस्टल में दबिश दी और चार छात्रों को हिरासत में ले लिया.

Last Updated : Sep 14, 2022, 6:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.