Gwalior Dalit Woman Murder अधेड़ दलित महिला की धारदार हथियार से हत्या, घर से 50 मीटर दूर हाथ मुंह बंधा शव मिला

author img

By

Published : Sep 5, 2022, 11:42 AM IST

Updated : Sep 5, 2022, 12:30 PM IST

Gwalior Dalit woman Murder

ग्वालियर में एक अधेड़ दलित महिला की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी. उसका शव घर से 50 मीटर दूर गली में मिला है. मृतका के हाथ और मुंह बंधे हुए मिले हैं और सिर पर धारदार हथियार से गहरी चोट के निशान हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.Gwalior Crime News, Gwalior Dalit Woman Murder

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर के थाटीपुर थाना क्षेत्र में एक अधेड़ महिला की नृशंस हत्या से सनसनी फैल गई है. इस महिला की हत्या किसने और क्यों की है इसके बारे में फिलहाल पुलिस अंधेरे में है. घर वालों ने भी ऐसा कोई क्लू नहीं दिया है जिससे इस हत्याकांड का खुलासा करने में मदद मिल सके. पुलिस को शक है कि पारिवारिक विवाद के चलते महिला की हत्या की गई है. Woman body found In Gwalior

दलित अधेड़ महिला की हत्या

रविवार दोपहर से गायब थी महिला: थाटीपुर थाना क्षेत्र के भीम नगर में रहने वाली अधेड़ महिला चादरो बाई उर्फ सावित्री बाई शाक्य रविवार दोपहर से अपने घर से गायब थी. उसकी लाश आज सोमवार सुबह अपने घर से करीब 50 मीटर दूर एक गली में मिली है. मृतका के सिर पर धारदार हथियार से चोट के निशान और हाथ बंधे हुए थे. घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी सहित एफएसएल और डॉग स्क्वॉड की टीम मौके पर पहुंच गई. पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.

Gwalior Dalit woman Murder
मृतक महिला चादरो बाई

Sagar Serial Killer कुछ दिनों पहले घर से झगड़ा कर भागा था साइको किलर, गिरफ्तार होने के बाद परिजनों को पता चला कि कर दीं 4 हत्याएं

पारिवारिक एंगल भी तलाश रही पुलिस: जानकारी के अनुसार, महिला के पति की मौत हो चुकी है. परिवार में तीन लड़के और दो लड़कियां हैं. फिलहाल हत्यारे और हत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है. एसएसपी ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया. मृतका के बेटों से भी बातचीत की. फिलहाल यह पता नहीं चल सका है कि इस अधेड़ दलित महिला की आखिर किसी से क्या दुश्मनी हो सकती है. पुलिस घटना के पीछे कोई पारिवारिक एंगल भी तलाशने की कोशिश कर रही है.

Gwalior Dalit Woman Murdered, Woman body found In Gwalior, Gwalior Crime News

Last Updated :Sep 5, 2022, 12:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.