ETV Bharat / city

Agnipath Scheme Protest: ग्वालियर पुलिस ने उपद्रवी को किया गिरफ्तार, MP Local Body Election 2022 को लेकर वायरल कर रहा था भड़काऊ पोस्ट

author img

By

Published : Jun 20, 2022, 6:39 PM IST

Agnipath Scheme Protest
ग्वालियर पुलिस ने उपद्रवी को किया गिरफ्तार

अग्निपथ योजना के विरोध में निकाय चुनाव (MP Local Body Election 2022) को लेकर भडकाऊ पोस्ट करने वाले उपद्रवी को ग्वालियर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बता दें कि उपद्रव के बाद इस समय ग्वालियर प्रशासन अलर्ट पर है. (Agnipath Scheme Protest)

ग्वालियर। अग्निपथ योजना के विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों के मंसूबे पर ग्वालियर की क्राइम ब्रांच सेल ने पानी फेर दिया, और मध्य प्रदेश में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव (MP Local Body Election 2022) में बाधा डालने की नीयत से सोशल मीडिया पर मैसेज वायरल करने वाले एक उपद्रवी को धर दबोचा. पकड़े गए उपद्रवी से क्राइम ब्रांच ने मोबाइल हैंडसेट बरामद किया है, जिसमें बेहद आपत्तिजनक वीडियो मैसेज शामिल हैं. (Agnipath Scheme Protest)

ग्वालियर पुलिस ने उपद्रवी को किया गिरफ्तार

इन धाराओं में मामला दर्ज: क्राइम ब्रांच के संज्ञान में कुछ व्हाट्सएप्प और वीडियो मैसेज हाथ लगे थे, जो चुनाव में बाधा पैदा करने के लिए उकसाने वाले थे. इसी को लेकर एसएसपी अमित सांघी से मिले टास्क को एडिशनल एसपी राजेश दंडोतिया की टीम ने अंजाम देते हुए आरोपी हेमंत कुशवाह को गोल पहाड़िया से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी भितरवार के ग्राम बागबई का रहने वाला है और उसके पास से क्राइम ब्रांच ने एक मोबाइल हैंडसेट बरामद किया है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित मध्य प्रदेश में होने जा रहे नगरीय निकाय निर्वाचन प्रक्रिया में बाधा डालने सबंधी मैसेज शामिल हैं. क्राइम ब्रांच ने आरोपी हेमंत के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 505(2), 188 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है.

Agnipath Scheme Protest: रिटायर्ड फौजी ने भड़काया था ग्वालियर में उपद्रव, अब इनाम घोषित होते ही हुआ अंडर ग्राउंड

अलर्ट पर ग्वालियर प्रशासन: आज अग्नीपथ योजना के विरोध में संगठनों ने भारत बंद का ऐलान किया था, जिसे लेकर ग्वालियर में पुलिस प्रशासन पूरी तरह से तैनात दिखाई दिया. खासकर रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर सैकड़ों की संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया, इसके साथ ही पुलिस सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा निगरानी कर रही है क्योंकि सोशल मीडिया के जरिए भी उपद्रवी लगातार अफवाह फैलाने में लगे हुए हैं. ऐसे ही एक उपद्रवी को पुलिस ने पकड़ा है जो आगामी समय में ग्वालियर चंबल अंचल में एक बड़ा उपद्रव करने की प्लानिंग तैयार कर रहा था. हाल में ही ग्वालियर चंबल अंचल में उपद्रवियों के द्वारा उपद्रव किया गया, जिसमें करोड़ों की सरकारी संपत्ति का नुकसान हुआ है. इस उपद्रव के बाद पुलिस पूरी तरह से अलर्ट हो गई और शहर में उपाधियों की हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.