ETV Bharat / city

एक ही परिवार के 11 सदस्यों ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर की इच्छा मृत्यु की मांग,जानिए क्या है पूरा मामला

author img

By

Published : Apr 9, 2022, 7:34 PM IST

परिवार का आरोप है कि राजस्व विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से कुछ कॉलोनाइजर उनकी जमीन को जोर जबरदस्ती से हड़पने की कोशिश कर रहे हैं. जमीन चली जाने पर पूरा परिवार आत्महत्या को मजूबर हो जाएगी, क्योंकि यह जमीन ही उनकी आजीविका साधन है.

a family asked for euthanasia
परिवार ने की इच्छा मृत्यु की मांग

ग्वालियर। घाटीगांव तहसील के वीराबली गांव में रहने वाले एक ही परिवार के 11 सदस्यों ने इच्छा मृत्यु की मांग की है. परिवार ने राष्ट्रपति के नाम पत्र लिख कर प्रशासनिक अफसरों को सौंपा. परिवार का आरोप है कि जितेंद्र अग्रवाल और विजय काकवानी नाम के दबंग जबरन उनकी जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं. परिवार ने प्रशासनिक अफसरों पर भी इस मामले में मिलीभगत का आरोप लगाया है.

परिवार ने की इच्छा मृत्यू की मांग

यह है पूरा मामला: गांव में रहने वाले मुस्लिम परिवार का आरोप है कि उनकी 1 बीघा 2 बिस्वा जमीन पर कुछ लोग जबरन कब्जा करना चाह रहे हैं. परिवार के मुखिया साबिर खान का कहना है कि उन्होंने इस विवादित जमीन का सीमांकन बटांकन करने के लिए तहसीलदार कार्यालय में 2 महीने पहले आवेदन लगाया था, लेकिन तहसीलदार कार्यालय से इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई. परिवार का आरोप है कि राजस्व विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से जीतेंद्र अग्रवाल और विजय काकवानी उनकी जमीन को जोर जबरदस्ती से हड़पने की कोशिश कर रहे हैं.

पुश्तैनी जमीन पर कॉलोनी काट रहे हैं दबंग: पीड़ित परिवार के मुखिया साबिर खान ने बताया कि सर्वे क्रमांक 1584 कि यह जमीन उनके नाम है, लेकिन दबंग लोग हमारी पुश्तैनी जमीन पर कब्जा करके कॉलोनी बना रहे हैं. इस जमीन पर प्लॉट काटकर दूसरे लोगों को बेच रहे हैं. परिवार ने कई बार इन लोगों को उनकी जमीन पर कब्जा करने से रोका लेकिन दंबगों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है.

जमीन गई तो आत्महत्या को हो जाएंगे मजूबर: पीड़ित परिवार का कहना है कि उनके जीवन यापन का साधन सिर्फ यही जमीन है. ऐसे में यदि जमीन कब्जा कर ली जाती है तो परिवार के सभी सदस्यों को आत्महत्या करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा. पीड़ित परिवार ने राष्ट्रपति को लिखे पत्र में इच्छामुृत्यू की गुहार लगाते हुए अपने परिवार की कॉलोनाइजर जितेंद्र अग्रवाल से सुरक्षा की गुहार लगाई है. राष्ट्रपति के नाम लिखे गए आवेदन को कलेक्टर कार्यालय और एसपी कार्यालय में दिया गया है. इस मामले को लेकर एसपी अमित सांघी ने कहा है कि मामले की जांच की जा रही है. जमीन किससे नाम है इसे लेकर राजस्व विभाग के अधिकारियों को पत्र लिखकर जानकारी मांगी जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.