Chhindwara MP पालतू सुअर के इश्क में डूबा जंगली सुअर, जंगल छोड़कर शहर में बनाया ठिकाना

author img

By

Published : Aug 25, 2022, 2:08 PM IST

Wild pig Chaurai Chhindwara

बॉलीवुड में दशकों पहले टारजन फिल्म आई थी. इसमें हीरोइन को जंगल में भटकते और फिर उसे जंगली मानव का किरदार निभा रहे हीरो से इश्क होने का दृश्य फिल्माया गया था. लेकिन यहां मामला दो पशुओं के बीच इश्क का है. छिंदवाड़ा जिले के चौरई में रोचक मामला लोगों को देखने को मिल रहा है. यहां एक जंगली सुअर को पालतू मादा सुअर से इश्क हो गया. ये जंगली सुअर बार बार जंगल से शहर की ओर अपनी माशूका के पास आ रहा है. Wild pig love pet pig, Wild pig left forest, Wild pig Chaurai Chhindwara, Rescue wild pig

छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा जिले के चौरई में एक जंगली सुअर बार - बार शहर में आ रहा है. यहां वो पालतू मादा सुअर के साथ ही रहता है. मंगलवार को वन विभाग व नगरपालिका की टीम ने रेस्क्यू कर जंगली सुअर को पकड़ कर 8 किमी जंगल के अंदर छोड़ दिया था. इससे पहले भी उसे जंगल में छोड़ा गया. लेकिन जंगली सुअर फिर चौरई पहुंच गया है. वह पालतू मादा सुअर के साथ भ्रमण करते दिख रहा है. इसे देखकर पशुपालक दहशत में हैं. वहीं वन और नपा अमला हैरान व परेशान है.

बीते दस दिन से शहर में जंगली सुअर : आमतौर पर जंगली सुअर पालतू सुअरों के साथ नहीं रहता है और एक खतरनाक भी होता है. लेकिन ऐसा पहली बार देखा जा रहा है कि जंगली सुअर पालतू मादा सुअर के साथ लगातार पिछले 10 दिनों से शहर में ही घूम रहा है. इस बारे में रेंजर एचएल सनोडिया का कहना है कि अब जंगली सुअर का रेस्क्यू करने के लिए पेंच पार्क की टीम की मदद ली जाएगी. उन्होंने बताया कि दस दिन से पालतू सुअरों के बीच रह रहे जंगली सुअर की सूचना मिली है. विभागीय अमले द्वारा दो बार जंगली सुअर को जंगल की ओर छोड़ा गया. किंतु वो वापस लौटकर पेंच कालोनी क्षेत्र में ही पहुंच रहा.

टीकमगढ़: कुएं में गिरा जंगली सुअर, वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू

वन अमला कर रहा निगरानी : रेंजर ने बताया कि दो बार सुअर को जंगल के बीच छोड़ने के बाद वह तीसरी बार पुनः वापस आ गया है. वन अमले को निगरानी रखने निर्देश दिए गए हैं. जल्द ही जंगली सुअर को जंगल में छुड़वाया जाएगा. बता दें कि जंगली सुअर खतरनाक जानवर होता है, जो लोगों की जान भी ले सकता है. ये जानवर इंसानों को देखकर हमला करता है. Wild pig love pet pig, Wild pig left forest, Wild pig Chaurai Chhindwara, Rescue wild pig

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.