No Facilities : छिंदवाड़ा के इस वार्ड में आजादी से पूर्व वनवासियों जैसी जिंदगी गुजारने को मजबूर लोग

author img

By

Published : Jun 29, 2022, 2:48 PM IST

Lack of basic facilities in ward one of Chhindwara

छिंदवाड़ा में एक ऐसा वार्ड है जहां स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, बिजली तक मयस्सर नहीं हो पाई है. यहां के लोग आजादी से पूर्व जैसी तमाम समस्याओं से आज भी जूझ रहे हैं. चुनाव के दौरान गाड़ियों में नेता आते हैं, आश्वासन देते हैं और चले जाते हैं. जी हां हम बात कर रहे हैं वार्ड नंबर एक की.(Lack of basic facilities in ward one of Chhindwara)

छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Former CM Kamal Nath) भले ही छिंदवाड़ा के विकास के लाख दावे करते हों. लेकिन हकीकत इसके उलट है. यहां के कई लोग आज भी मूल भूत सुविधाओं से अछूते हैं. शहर में नगर निगम बने हुए 7 साल बीत चुके हैं. एक बार पार्षद सहित महापौर ने भी गद्दी संभाल ली. लेकिन वार्ड नंबर 1 के निवासियों की जिंदगी में कोई बदलाव नहीं आया बल्कि खर्च और अधिक बढ़ गया है.

छिंदवाड़ा के वार्ड नंबर एक में मूलभूत सुवधिओं से वंचित रहवासी

मूलभूत सुविधाओं का अभाव: शहर में रहकर वनवासियों की तरह जिंदगी जीने को मजबूर हैं. 2015 में नगर निगम बना ली गई और पहली बार भाजपा का महापौर निर्वाचित हुआ. नगर निगम बनाने के लिए 24 गांव शामिल किए गए. जिसमें काराबोह, बर्रा, खजरी को मिलाकर वार्ड नंबर एक का निर्माण किया गया. नगर निगम बनने के साथ ही लोगों को उम्मीद थी कि अब हालात सुधर जाएंगे. लेकिन वार्ड नंबर 1 के मटरूटोला (Chhindwara ward no 1 Matrutola) के रहने वाले लोगों के हालात तो नहीं सुधरे बल्कि खर्चा और बढ़ गया. नगर निगम के हिसाब से प्रॉपर्टी टैक्स जमा करना पड़ रहा है लेकिन ना तो चलने के लिए सड़क है, ना पीने के लिए पानी की व्यवस्था और ना ही जिंदगी गुजारने के लिए बिजली.

Lack of basic facilities in ward one of Chhindwara
वार्ड एक में पानी, बिजली और सड़क का अभाव

Save Water Chhindwara : बरसात के पानी को बचाने के लिए सूखे ट्यूबवेल को रिचार्ज करने का काम कर रहे युवा

कांग्रेस पार्षद ने किये थे वादे: छिंदवाड़ा के वार्ड नंबर एक के हालातों का जायजा लेने जब ईटीवी भारत मौके पर पहुंचा तो देखा कि वाकई हालत बदतर हैं. वहां रहने वाले लोगों ने बताया कि 'सात साल पहले इस इलाके से कांग्रेस के पार्षद जीत कर आये थे. उन्होंने वार्ड के विकास को लेकर बड़े-बड़े वादे भी किए थे. लेकिन उसके बाद विकास तो दूर की बात पार्षद लौट कर ही नहीं आए'.
(Lack of basic facilities in ward one of Chhindwara) (People living like forest dwellers in Chhindwara)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.