ETV Bharat / city

छिंदवाड़ा में फर्जीवाड़ा: अधिकारियों ने मांगा कमीशन तो सरपंच ने की शिकायत, कार्रवाई नहीं होने पर आत्मदाह की कोशिश

author img

By

Published : May 12, 2022, 10:47 PM IST

chindwara sarpanch suicide attempt
छिंदवाड़ा सरपंच ने की आत्मदाह की कोशिश

छिंदवाड़ा के जनपद पंचायत मोहखेड में पदस्थ एसडीओ शिवसिंह बघेल एवं उपयंत्री सौरभ जैन के फर्जीवाड़ों व बिना लेनदेन के काम न किए जाने के आरोप को लेकर पंचायत सरपंच श्याम साहू ने इस बार आत्मदाह की कोशिश की है.( fraud in chhindwara officers) (chindwara sarpanch suicide attempt )

छिंदवाड़ा। मोहखेड़ जनपद पंचायत के सामने सरपंच श्याम कुमार साहू ने अधिकारियों पर संतुष्टि पूर्ण कार्रवाई नहीं होने के विरोध में आत्मदाह करने की कोशिश की. मौके पर एसडीओपी सहित पुलिस की टीम ने सरपंच को रोक लिया. जनपद पंचायत के 2 अधिकारियों के खिलाफ सरपंच ने भ्रष्टाचार की शिकायत की थी. जांच में कई आरोप सही पाए गए हैं. इसके बाद भी करवाई नहीं किए जाने से आत्मदाह की कोशिश की. (chindwara sarpanch suicide attempt )

chindwara sarpanch suicide attempt
छिंदवाड़ा सरपंच ने की आत्मदाह की कोशिश, पुलिस ने किया गिरफ्तार

कार्रवाई नहीं होने से असंतुष्ट सरपंच: अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं से सरपंच ने परेशान होकर जनपद पंचायत कार्यालय के सामने उपयंत्री और एसडीओ के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए. इसके बाद आत्महत्या करने की कोशिश की. आनन-फानन में पुलिस और प्रसाशन के अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर आत्महत्या करने से रोक लिया. पुलिस ने सरपंच को गिरफ्तार कर थाने ले कर पहुंच गई है. इस दौरान सरपंच ने कहा कि अगर जिला प्रशासन दोनों अधिकारियों को यहां से नहीं हटाता. तो आगे कड़े कदम उठाए जाएंगे.

PM AWAS YOJNA: रिश्वत लेते सरपंच का वीडियो वायरल, ग्रामीणों ने तहसीलदार को एसडीएम के नाम ज्ञापन सौंपा

अधिकारियों पर कमीशन का आरोप: मोहखेड़ सरपंच श्याम कुमार साहू के मुताबिक छिंदवाड़ा जिले के जनपद पंचायत मोहखेड़ के उपयंत्री सौरभ जैन और एसडीओ शिवसिंह बघेल कमीशन मांगते हैं. विकासकार्यों में अड़ंगा डालने की समस्या को लेकर लिखित में अधिकारियों को शिकायत की थी. अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल भी की थी. इसके बाद जिला प्रशासन ने जांच की. अधिकारी के खिलाफ जांच में कई बिंदु सही पाए गए. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने के विरोध में आत्मदाह करने की कोशिश की थी.(Police arrested Sarpanch)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.