ETV Bharat / city

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मौत पर कमलनाथ का आरोप कहा- इस सरकार में शर्मसार हो रहा है प्रदेश

author img

By

Published : Apr 15, 2022, 8:15 PM IST

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सागर, रतलाम में हड़ताल के दौरान हुई आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की मौत को बेहद दुखत बताया है. उन्होंने प्रदेश सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा है कि अगर किसी सरकार में ऐसे दिन आ जाएं तो यह प्रदेश और सरकार दोनों के लिए शर्मसार कर देने वाली घटना है.

kamalnath on shivraj government
कमलनाथ ने शिवराज सरकार को घेरा

छिंदवाड़ा। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सागर में हड़ताल के दौरान हुई आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की मौत को बेहद दुखत बताया है. उन्होंने प्रदेश सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा है कि अगर किसी सरकार में ऐसे दिन आ जाएं तो यह प्रदेश और सरकार दोनों के लिए शर्मसार कर देने वाली घटना है. उन्होंने कहा कि में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की हड़ताल में शामिल हुआ उनका समर्थन किया और कहा कि उनके साथ में लड़ाई लडूंगा. कमलनाथ ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मांग को लेकर सीएम शिवराज को पत्र भी लिखा है. इसके अलावा उन्होंने जीडीपी ग्रोथ घटने और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बयान पर भी निशाना साधा.

कमलनाथ ने शिवराज सरकार को घेरा
GDP ग्रोथ रेट घटने पर किया तंज: वर्ल्ड बैंक ने भारत की जीडीपी ग्रोथ का अनुमान घटा दिया है. इसपर तंज करते हुए कमलनाथ ने कहा कि सरकार भले ही आर्थिक स्थिति मजबूत होने के तमाम दावे करे, लेकिन भारत की आर्थिक दिशा किधर जा रही है ये इससे समझा जा सकता है. बुधवार को वर्ल्ड बैंक ने अपना पूर्वानुमान जारी करते हुए भारत समेत पूरे दक्षिण एशिया की वृद्धि दर में कमी कर दी है. वर्ल्ड बैंक ने पहले अनुमान जताया था कि भारत इस वित्त वर्ष में 8.7 फीसदी की दर से विकास करेगा, लेकिन बुधवार को इसमें कमी करते हुए इसे 8 प्रतिशत कर दिया गया. दक्षिण एशिया की विकास दर का अनुमान घटाकर 6.6 प्रतिशत कर दिया गया है. वर्ल्ड बैंक ने सलाह देते हुए कहा है कि पूर्वी यूरोप में हाल ही में घट रही घटनाओं ने पूंजी के निकास को तेज कर दिया है. इससे भारतीय रुपया कमजोर हुआ है.” बैंक ने कहा कि ऐसे हालात में सरकार को समझदारी से पारदर्शी नीतियां बनाने पर ध्यान देना होगा. खास बात यह है कि वर्ल्ड बैंक ने भारत की विकास दर के अनुमान में कमी की गई है, जबकि पाकिस्तान और श्रीलंका के लिए विकास दर बढ़ाई गई है.

गिरिराज सिंह का बयान उनकी सोच को दर्शाता है: पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने खरगोन की घटना को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के उस बयान की भी निंदा की है जिसमें गिरिराज ने हिंसा को लेकर कहा था कि यह संयोग नहीं प्रयोग है. केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह गुरुवार को खंडवा पहुंचे थे. यहां उन्होंने प्रेस से मुलाकात के दौरान खरगोन में रामनवमी शोभायात्रा में पथराव और आगजनी की घटना पर बेबाकी से अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि कुछ लोग देश का माहौल बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं. देश के अंदर चाहे राजस्थान के करौली में घटना घटी हो या फिर मध्यप्रदेश के खरगोन में घटी हो. शोभायात्रा में शामिल लोगों पर हमला करने के लिए तलवार का इस्तेमाल तक किया गया.यह संयोग नहीं प्रयोग है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.