ETV Bharat / city

MP सीएम शिवराज गलत काम करने वालों को सजा नहीं दे सकते, घरों को तोड़ना 'असंवैधानिक' : मजीद मेमन

author img

By

Published : Apr 15, 2022, 6:56 PM IST

मध्यप्रदेश के खरगोन में रामनवमी के दिन हुई हिंसा को लेकर प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है. वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों के घरों को शिवराज के बुलडोजर से जमींदोज किया जा रहा है. (bulldozer mama) सीएम की इस कार्रवाई के कांग्रेस नेता मजीद मेमन ने 'असंवैधानिक' बताया है. (khargone violence Majeed Memon statement)

khargone violence Majeed Memon statement
खरगोन हिंसा पर मजीद मेमन का बयान

नई दिल्ली। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (ncp) के पूर्व सांसद मजीद मेमन ने शुक्रवार को एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर आरोप लगाते हुए कहा कि, वह गलत काम करने वालों को सजा नहीं दे सकते. रामनवमी हिंसा के बाद मध्य प्रदेश के खरगोन में कथित दंगाइयों के घरों को गिराने के मामले में एमपी सीएम पर कटाक्ष करते हुए कहा. एमपी सीएम गलत काम करने वालों को सजा नहीं दे सकते हैं. उन्होंने खरगोन में घरों को तोड़ने को 'असंवैधानिक' बताया. (khargone violence Majeed Memon statement)

अदालत तय करेगी सजा : पूर्व सांसद मजीद मेमन ने शुक्रवार को ट्विटर पर कहा कि एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान और उनकी सरकार केवल गलत काम करने वालों पर आरोप लगा कर मुकदमा चला सकती है. सजा की मात्रा केवल अदालतों द्वारा तय की जाएगी. माजिद मेनन ने कहा खरगोन में घरों को गिराना असंवैधानिक था. उन्होंने कहा कि पथराव के बाद एक विशेष समुदाय के लगभग 16 घरों और 29 दुकानों को तोड़ दिया गया है.

बुलडोजर से घर गिराना असंवैधानिक: उन्होंने कहा कि एमपी के सीएम को याद रखना चाहिए कि उन्हें एक गलत काम करने वाले को दंडित करने की शक्ति प्राप्त नहीं है. वह केवल उस पर (दंगाइयों पर) आरोप लगा सकते हैं. और उस पर मुकदमा चला सकते हैं. सजा की प्रकृति और मात्रा अकेले कानून की अदालतों द्वारा निर्धारित की जाएगी. लोगों के घरों में बुलडोजर गिराना असंवैधानिक.
कांग्रेस नेता अरुण यादव का आरोप, फेल हुए नरोत्तम मिश्रा, गृहमंत्री की विफलता से हुआ खरगोन का दंगा, बोले बीजेपी के नेताओं की बुद्धि भ्रष्ट हो गई है

दंगाइयों के खिलाफ जारी रहेगी कार्रवाई : गौरतलब है कि डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर की जयंती पर गुरुवार को महू में एक सभा को संबोधित करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि खरगोन हिंसा के दंगाइयों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी. उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा. खरगोन हिंसा के सिलसिले में अब तक 144 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. राज्य सरकार ने दंगाइयों से नुकसान की वसूली के लिए दो सदस्यीय दावा न्यायाधिकरण का गठन किया है. (shivraj singh unconstitutional act)
खरगोन में 6 वें दिन भी कर्फ्यू जारी, कर्फ्यू तोड़ बाहर निकलने वालों की सुरक्षा बलों ने की जमकर धुनाई

किसी को नहीं बख्शेंगे मामा: शिवराज चौहान कहा कुछ लोग साजिश कर रहे हैं कि, आगजनी और दंगा होना चाहिए. खरगोन में क्या हुआ.? मैं साफ कह रहा हूं- आप किसी भी जाति या धर्म के हों, लेकिन भाजपा सरकार सबके लिए है. अगर कोई दंगा भड़काता है, तो मामा किसी को नहीं बख्शेंगे. कुछ लोग समस्या पैदा करने की कोशिश करते हैं. दंगाइयों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रखेंगे. (shivraj punishing wrongdoers)

शिवराज सिंह चौहान के 'बुलडोजर एक्ट' को मिला पार्टी का समर्थन

विपक्ष का आरोप एकतरफा कार्रवाई: मध्य प्रदेश के खरगोन शहर में रामनवमी के जुलूस पर पथराव, आगजनी और हिंसा की घटना हुई थी. आगजनी में कुछ घर और वाहन नष्ट हो गए थे. पुलिस को स्थिति नियंत्रण में लाने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े. खरगोन हिंसा पर प्रशासन की तरफ से सख्त कार्रवाई की गई. बुलडोजर से कुछ घरों को गिरा दिए गए हैं. इस घटना के बाद विपक्ष सरकार पर एकतरफा कार्रवाई के आरोप लगा रहा. (mp violence ram navami)
-आईएएनएस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.