ETV Bharat / city

गौवंश को लेकर एमपी सरकार का बड़ा ऐलान, अब देसी गाय पालने वाले किसानों को हर महीने मिलेंगे 900 रुपये

author img

By

Published : Apr 26, 2022, 11:51 AM IST

मध्य प्रदेश सरकार ने गौवंश को लेकर बड़ा फैसला लिया है, जिसके अनुसार देशी गाय को पालने पर सरकार किसानों को 900 रुपये देगी. यदि मवेशी को आवारा सड़क पर छोड़ा जाता है, तो पशु मालिक को 5 हजार का जुर्माना भी भरना पड़ेगा. (Cow rearing in MP )

Shivraj singh chouhan announcement
देसी गाय पालने वाले किसानों को लाभ

भोपाल। मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने गौवंश को लेकर बड़ा फैसला लिया है. सरकार नगर पालिका अधिनियम में संशोधन अध्यादेश लागू करने जा रही है. सरकार के इस फैसले से किसानों को खेती में लाभ प्राप्त होने के साथ-साथ आवारा पशुओं से भी निजात मिलेगी. सरकार अब देशी गाय पालने वाले किसानों को हर महीने अनुदान राशि देगी. एक गाय पर 900 रुपये किसानों को दिया जाएगा. सरकार के इस फैसले को लेकर माना जा रहा है कि एमपी सरकार (MP Government) ने गौवंश की सुरक्षा के साथ आवारा पशुओं से निजात पाने का हल निकाल लिया है. (rs 900 every month rearing deshi cow)

नौजवानों के साथ किसानों को लाभ: पशुओं की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है. किसान परेशान हैं कि उनकी फसल को आवारा जानवर चौपट कर जाते हैं. पिछले दिनों कई जगह से इस तरह की खबरें आईं कि परेशान किसानों ने आवारा घूमने वाली गायों को गांव के स्कूलों में बंद कर दिया. लेकिन खास बात ये है कि सरकार ने जो प्लान तैयार किया है. इससे आवारा जानवारों पर रोक लगेगी. साथ ही गांव के बेरोजगार नौजवानों को रोजगार भी मिलेगा.

अधिनियम में संशोधन: शिवराज सरकार नगर पालिका अधिनियम में संशोधन अध्यादेश लागू करने जा रही है. इस अध्यादेश को 26 अप्रैल को होने वाली कैबिनेट की बैठक में स्वीकृति दी जाएगी. इसके बाद राज्यपाल की मंजूरी मिलने के बाद इसे प्रदेश में लागू कर दिया जाएगा. वर्तमान कानून के मुताबिक आवारा पशु को लेकर पहली बार में 25 रुपये और इसके बाद 50 रुपये प्रति पशु के हिसाब से जुर्माने वसूलने का प्रावधान था, जो बेअसर था. (deshi cow rearing in madhya pradesh)(900 rupees per month to cow rearing MP farmers )

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.