ETV Bharat / city

MP में किसानों के लिए 1 दर्जन से ज्यादा योजनाओं पर बड़ा सवाल,शिवराज के आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश में क्यों घटी किसानों की आय

author img

By

Published : Apr 5, 2022, 10:09 PM IST

farmers income decreased in madhya pradesh
मध्य प्रदेश में किसानों की आय घटी

शिवराज सिंह दिल्ली में दावा करते हैं कि मध्यप्रदेश अब आत्मनिर्भरता की तरफ बढ़ रहा है लेकिन सीएम के दावे और एमपी की विकास रिपोर्ट पर सवाल खड़ा करते हैं प्रदेश के किसानों के हालात. किसानों की आय दोगुना करने का संकल्प करने वाली बीजेपी की सरकार में एमपी में किसानो की आय बढ़ने की जगह घट गई है.

भोपाल। दिल्ली में जारी मध्य प्रदेश सुशासन और विकास रिपोर्ट 2022 की लांचिंग पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज से 15 वर्ष पहले मध्यप्रदेश बीमारू राज्य कहलाता था, लेकिन हमारी सरकार ने कई क्षेत्रों में विकास और प्रगति के लगातार प्रयास किए. जिनका परिणाम यह है कि मध्यप्रदेश पहले विकासशील राज्य बना और अब विकसित प्रदेशों की पंक्ति में खड़ा है. मध्यप्रदेश अब आत्मनिर्भरता की तरफ बढ़ रहा है. सीएम और एमपी की विकास रिपोर्ट पर सवाल खड़ा करते हैं प्रदेश के किसानों के हालात. किसानों की आय दोगुना करने का संकल्प करने वाली बीजेपी की सरकार अब तक किसानो की आय नहीं बढा पाई है.

क्या कहती है संसद की स्टैंडिंग कमेटी की रिपोर्ट
सरकार किसानों की आमदनी दोगुनी करने का संकल्प तो दोहराती रहती है, लेकिन हकीकत इससे उलट है. सच यह है कि एमपी के किसानों की आय में प्रति महिने 1401 रुपए की कमी आई है. 2015-16 में एक किसान परिवार की आय जहां 9740 रुपए थी जो अब घटकर 2018 -19 में 8339 रुपए प्रति महीने रह गई है. खास बात यह है कि प्रदेश से लगे छत्तीसगढ़ और राजस्थान के किसानों की आय में बढ़ोत्तरी हुई है. 24 मार्च 2022 को कृषि, पशुपालन और खाद्य प्रसंस्करण पर गठित संसद की स्टैंडिंग कमेटी ने लोकसभा और राज्यसभा में एक रिपोर्ट पेश की. जिसमें ये खुलासा हुआ है कि राजस्थान में 2015-16 में एक किसान की मासिक आय 7,743 रुपए थी, जो 2018-19 में 12,520 हो गई. छत्तीसगढ़ में किसान की आय में 3,755 रुपए की बढ़ोतरी हुई है.

क्यों नहीं बढ़ रही किसान की आय
किसानों की आय बढाने के लिए स्टैंडिंग कमेटी की रिपोर्ट में कई सुझाव दिए गए और यह भी बताया गया कि आखिर किसानों की आय क्यों नहीं बढ़ रही है. कृषि विशेषज्ञ और स्टडी बताती है कि इसकी प्रमुख वजह है-

-किसान अभी भी पारंपरिक खेती पर भरोसा कर रहे हैं , जिससे किसान की आय नहीं बढ़ पा रही है.
- किसानों को अपनी आय बढ़ानी है तो परंपरागत खेती छोड़नी होगी, उन्नत खेती की तरफ बढ़ना होगा.
- इसे लेकर संसदीय समिति ने सरकार के सामने तमाम स्ट्डीज भी पेश की हैं.
-खास बात यह है कि किसानों की आय में ये कमी तब आई है, जब केंद्र सरकार 20 योजनाएं चला रही है तो वहीं मप्र सरकार भी किसानों के करीब एक दर्जन योजनाएं चला रही है.
-किसानों की आय में यह कमी मध्यप्रदेश के अलावा प्रधान झारखंड, ओडिशा और नगालैंड में दर्ज की गई है.
- कृषि क्षेत्र के एक्सपर्ट भी यही मानते हैं कि परंपरागत खेती का तरीका छोड़े बगैर किसानों की आय नहीं बढ़ सकती.

स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य कैलाश सोनी कहते हैं- एमपी में किसानों की आय बढाने के लिए केंद्र सरकार ने राज्य की मदद की है.

मध्यप्रदेश को पिछले तीन साल में तीन हजार करोड़ से ज्यादा की राशि दी है. इसके बाद भी अन्नदाता की माली हालत में सुधार नहीं आया. जिन 4 राज्यों में किसान की मासिक आय कम हुई है. उसे लेकर संसद की स्थायी समिति ने अपने रिपोर्ट में लिखा है कृषि विभाग के अधिकारियों की निष्क्रियता के चलते किसानों तक सरकार की योजनाएं नहीं पहुंच रही हैं.

कैलाश सोनी, सदस्य, स्टैंडिंग कमेटी

दावों को नकारते हैं प्रदेश के कृषि मंत्री
मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री इस बात को ही नकारते हैं. उनका कहना कि

मप्र की शिवराज सरकार ने किसानों की आय में वृद्धि की है, हालांंकि जहां तक परंपरागत खेती की बात है तो किसानों को आधुनिक खेती के लिए सुविधाएं दे रहे हैं.
कमल पटेल , कृषि मंत्री , मप्र सरकार

किसान की आय दोगुनी करने का एक ही मंत्र MSP बढ़ाई जाए
किसानों की आय बढ़ाने के मुद्दे पर भारतीय किसान मजदूर संघ के किसान नेता शिवकुमार शर्मा उर्फ कक्काजी का कहना है कि-

हम तो पहले से ही कह रहे हैं कि किसानों की आय दोगुनी करने के लिए उसकी लागत मूल्य को देखते हुए एमएसपी को बढ़ाना चाहिए, जो सरकारें नहीं करना चाहती,हमारा आंदोलन इसी मुद्दे पर है ,कृषि विभाग के अधिकारी और कर्मचारी सिर्फ मोटी तन्खा लेकर सिर्फ अपना भला कर रहे हैं, शिकायतों के बावजूद भी सरकार ऐसे लोगों के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लेती.
शिवकुमार शर्मा " कक्काजी" , संयोजक , भारतीय किसान मजदूर संघ

रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2015-16 में एक सामान्य किसान परिवार की मासिक आय 8,059 रुपए, थी, जो 2018-19 में बढ़कर 10,218 रुपए हो गई. इसका मतलब यह है कि बीते 4 साल में अन्नदाता की आय में महज 2 हजार रुपए का इजाफा हुआ है. स्टैंडिंग कमेटी की रिपोर्ट यह तो बताती है कि देश के 28 राज्यों में से 24 राज्यों में किसानों की आय बढ़ी है, लेकिन यह बढ़ोतरी मामूली ही है. उत्तर-पूर्वी राज्यों में से मेघालय एकमात्र ऐसा राज्य है, जहां किसानों की आय दोगुनी हुई है. मध्य प्रदेश के पड़ोसी राज्यों के किसानों की आय बढ़ी है जबकि यहां घटी है बावजूद इसके कृषि को फायदे का सौदा बनाने के ठोस उपाय करने की जगह सरकार आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के दावे कर रही है. यह लगातार कई बार कृषि कर्मण अवार्ड जीतने वाले प्रदेश के किसानों के साथ किसी मजाक से कम नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.