ETV Bharat / city

सरकार और संगठन के काम से नाखुश संघ, MP BJP को दी चेतावनी, गलतियां नहीं सुधारी तो सत्ता से हाथ धोना पड़ सकता है

author img

By

Published : Apr 30, 2022, 10:51 PM IST

mp assembly elections Election 2023 rss agenda
सरकार और संगठन के काम से नाखुश संघ

दिल्ली में हुई समन्यवय बैठक के बाद प्रदेश सरकार और संगठन से संघ ने 18 महीने के कामकाज का ब्यौरा मांगा था. इसमें एससी/एसटी के साथ मप्र के मंत्रियों का परफॉर्मेंस, हिंदुत्व, ट्राइबल से जुड़े मुद्दों से जुडाव अहम था. सत्ता-संगठन के रिपोर्ट कार्ड पर संघ ने बीजेपी और संगठन के नेताओं को जमकर फटकार लगाई है. संघ दोनों की परफार्मेंस से नाखुश दिखाई दिया. (BJP report card) (mp assembly elections Election 2023 rss agenda).

भोपाल। भाजपा के साथ आरएसएस भी चुनावी मोड में आ गया है. मिशन 2023 की रणनीति को लेकर मप्र की भाजपा सरकार से संघ ने दो टूक कह दिया है कि नहीं सुधरे तो सत्ता से हाथ धो दोगे. संघ ने यह चेतावनी सरकार और संगठन के काम से नाखुश होकर दी है. संघ ने कहा है कि गलतियां नहीं सुधारी तो हाल 2018 की तरह हो सकता है. (rss agenda mp )

संघ की बैठक में निकला निचोड़ : संघ की नजर में एमपी में फिलहाल प्रभावी ट्राइबल नेतृत्व की कमी है. खिसकते जनाधार का यह एक प्रमुख कारण माना गया है. जिस पर चिंता भी जताई गई है. आदिवासियों को लुभाने की योजना के क्रियान्वयन का खाका सरकार ने संघ को दिया, लेकिन संघ की रिपोर्ट में देखा गया कि सरकार की योजनाएं सिर्फ कागजों तक ही सीमित हैं. संगठन के मुताबिक आदिवासी बाहुल्य इलाके में नेता रुचि नहीं दिखा रहे हैं. इसे देखते हुए संघ ने साफ कहा है कि बीजेपी के नेता 2018 जैसी गलतियां फिर न दोहराएं. (RSS election mode)

सीएम शिवराज और वीडी शर्मा ने पेश किया था रिपोर्ट कार्ड: दिल्ली में हुई बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह (Shivraj singh chauhan)और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma) ने सत्ता-संगठन का रिपोर्ट कार्ड पेश किया. प्रेजेंटेशन के बाद संघ ने यह भी प्लान मांगा कि सरकार आने वाले दिनों क्या करने जा रही है. इसके अलावा संगठन से भी उसकी तैयारियों को लेकर पूछताछ की गई.

संघ ने बताया अपना एजेंडा: संघ ने सरकार को एजेंडा बताकर काम पर फोकस करने की सलाह दी है. संघ ने प्रदेश के नेताओं को युवाओं पर फोकस करने के लिए कहा है. संघ के मुताबिक ढाई करोड़ युवाओं पर फोकस करने के साथ सोशल मीडिया और आईटी का काम सुधारने की भी बात कही है. संघ कि चिंता इस बात को लेकर भी है कि सत्ता और संगठन के बीच समन्वय की कमी है. जिस तरह से मंत्रियों की आपसी खींचतान और मुख्यमंत्री के साथ कई मंत्रियों का आपसी मनमुटाव की बातें सीधे तौर पर जनता के बीच जा रही हैं, विपक्ष इसका फायदा उठा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.