ETV Bharat / city

Republic Day 2022: भोपाल में धूमधाम से मना गणतंत्र दिवस, प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने फहराया तिरंगा

author img

By

Published : Jan 26, 2022, 8:55 PM IST

Republic Day celebrated in Bhopal
भोपाल में गणतंत्र दिवस हर जगह मनाया गया

भोपाल. गणतंत्र दिवस के अवसर पर बीजेपी कार्यालय और कांग्रेस कार्यालय के साथ ही भोपाल विधानसभा परिसर में भी तिरंगा फहराया गया. (Republic Day celebrated in Bhopal)

भोपाल। गणतंत्र दिवस समारोह राजधानी भोपाल सहित प्रदेशभर में उमंग और उत्साह के साथ मनाया गया. गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य कार्यक्रम का आयोजन लाल परेड ग्राउंड पर किया गया. बीजेपी कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने ध्वजारोहण किया. वहीं कांग्रेस कार्यालय में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ध्वजारोहण किया. इसके अलावा भोपाल विधानसभा परिसर में भी तिरंगा फहराया गया. (Republic Day celebrated in Bhopal)

भोपाल में गणतंत्र दिवस हर जगह मनाया गया

बीजेपी प्रदेश कार्यालय और एमपी विधानसभा में फहराया गया तिरंगा
आज हमारा देश 73 वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस मौके पर बुधवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा और प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने तिरंगा फहराया. कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में पार्टी के पदाधिकारी मौजूद थे. बीडी शर्मा ने प्रदेशवासियों और प्रदेश के चार पद्म श्री अवार्ड से सम्मानितों को भी गणतंत्र दिवस की बधाई दी. मध्य प्रदेश विधानसभा में भी गणतंत्र दिवस पर तिरंगा फहराया गया. विधानसभा के प्रमुख सचिव अवधेश प्रताप सिंह ने ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली. (Bhopal BJP Office BD Sharma hoist flag)

Republic Day 2022: भिंड में मंत्री के सम्बोधन के दौरान सांड ने मचाई तबाही, दो जवान घायल, देखिए वीडियो

कांग्रेस कार्यालय में कमलनाथ ने फहराया तिरंगा
प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने ध्वजारोहण किया. कमलनाथ ने सभी मध्य प्रदेश वासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज के दिन हम अपने देश के इतिहास को याद करते हैं. स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद करते है और उनके संघर्ष को याद करते है. हमें हमारे देश और प्रदेश की चिंता है की वह किस ओर जा रहा है. उन्होंने कहा कि बाबासाहेब आंबेडकर ने जो संविधान बना कर हमें दिया है, उस संविधान का कितना दुरुपयोग आज हो रहा है हमें उसकी भी चिंता है. (Bhopal Congress office Kamalnath hoist flag)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.