ETV Bharat / city

Tourism Places MP ग्रामीण पर्यटन स्थलों का दौरा करेंगे कई देशों के प्रतिनिधि, रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म इंडिया अवॉर्ड्स 7 सितंबर को

author img

By

Published : Aug 29, 2022, 6:47 PM IST

Enter here.. Responsible Tourism India Awards  Visit MP rural tourist places
कई देशों के प्रतिनिधि ग्रामीण पर्यटन देखेंगे

मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड द्वारा इंटरनेशनल सेंटर फॉर रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म ICRT के लिए रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म पर अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी मंगलवार 30 अगस्त से 10 सितंबर तक होगी. साथ ही पहली बार WTM वर्ल्ड ट्रैवल मार्केट रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म इंडिया अवॉर्ड्स 7 सितंबर को भोपाल में दिए जायेंगे. विभिन्न देशों के प्रतिनिधि टीम के साथ मध्यप्रदेश के ग्रामीण पर्यटन की विभिन्न परियोजनाओं का अवलोकन करेंगे.Responsible Tourism India Awards, Visit MP rural tourist places, Representatives of many countries, Tourism Culture Department MP

भोपाल। मध्यप्रदेश के पर्यटन और संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव एवं पर्यटन बोर्ड के प्रबंध निदेशक शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि यूके, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, फ्रांस सहित विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों वाली आईसीआरटी (इंटरनेशनल रिस्पांसिबल टूरिज्म) टीम प्रदेश के विभिन्न गंतव्यों का दौरा करेगी. टीम का नेतृत्व आईसीआरटी के संस्थापक निदेशक और रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म पार्टनशिप के प्रबंध निदेशक डॉ. हेरोल्ड गुडविन करेंगे.

ग्रामीण पर्यटन के तहत विकसित गांवों का दौरा : टीम मध्यप्रदेश के समृद्ध विरासत स्थलों और ग्रामीण पर्यटन के तहत विकसित गांवों का दौरा करेगी. वे प्रदेश के विभिन्न जिलों में ग्राम स्टे, स्थानीय भ्रमण, पारंपरिक व्यंजन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी शिरकत करेंगे. वे मडला में प्रोजेक्ट क्लीन डेस्टिनेशन (सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट), प्रोजेक्ट रिस्पॉन्सिबल सोवेनियर एवं ओरछा में प्रोजेक्ट हमसफर की समीक्षा भी करेंगे. आईसीआरटी टीम 30 और 31 अगस्त को मितावली, पड़ावली, बटेश्वर और ग्वालियर का भ्रमण करेगी.

Enter here.. Responsible Tourism India Awards  Visit MP rural tourist places
कई देशों के प्रतिनिधि ग्रामीण पर्यटन देखेंगे

टीम के भ्रमण का ये है कार्यक्रम : इसके बाद 1 और 2 सितंबर को ओरछा और आसपास के गांवों (राधापुर और लाडपुराखास) और ।3 और 4 सितंबर को खजुराहो, मडला, धमना और बसाटा का अवलोकन करेंगी. कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर भोपाल में 7 सितंबर को आईसीआरटी वर्कशॉप एवं डब्ल्यूटीएम (वर्ल्ड ट्रैवल मार्केट) रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म इंडिया अवार्ड्स होगा. 8 व 9 सितंबर को टीम ढाबा, चेड़का, सबरवानी, मड़ई और पचमढ़ी सहित गांवों का भ्रमण करेंगी. इसके साथ ही कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर के प्रांगण में 5 सितंबर से 10 सितंबर तक रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म पर केंद्रित कला एवं शिल्प प्रदर्शनी भी लगाई जायेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.