ETV Bharat / city

राकेश टिकैत की मध्यप्रदेश सरकार को चेतावनी, बोले- किसानों की नहीं सुनी तो भोपाल को बनाएंगे दिल्ली, होगा आंदोलन

author img

By

Published : Apr 15, 2022, 3:35 PM IST

Updated : Apr 15, 2022, 4:51 PM IST

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत शुक्रवार को नर्मदापुरम की सिवनी-मालवा तहसील पहुंचे, जहां उन्होंने मध्यप्रदेश सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि, सरकार ने किसानों की नहीं सुनी तो राजधानी भोपाल में भी दिल्ली जैसा आंदोलन करेंगे. (Rakesh Tikait Warned MP Government) (Rakesh Tikait narmadapuram visit)

Rakesh Tikait narmadapuram visit
राकेश टिकैत ने मध्यप्रदेश सरकार को दी चेतावनी

नर्मदापुरम। सिवनी-मालवा तहसील पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत आज यानी शुक्रवार को बलराम पटेल के निवास पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे, जहां उनका जोर-शोर से स्वागत किया गया. इस दौरान राकेश टिकैत ने मीडिया से बातचीत के दौरान सरकार पर जमकर निशाना साधा. (Rakesh Tikait Warned MP Government) (Rakesh Tikait narmadapuram visit)

राकेश टिकैत ने मध्यप्रदेश सरकार को दी चेतावनी

किसानों को नहीं मिल रहा गेहूं का उचित मूल्य: राकेश टिकैत ने मध्य प्रदेश में किसानो की मुख्य समस्या बिजली-पानी को लेकर सरकार को आड़े हाथ लिया . साथ ही साथ उन्होंने कहा कि किसानो को गेहूं का उचित मूल्य नहीं मिल रहा है, जबकि यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे युद्ध से गेहूं का मूल्य बढ़ा है.

समर्थन मूल्य खरीदी में खामियां : कई केंद्रों में अब तक खरीदी की शुरुआत नहीं, व्यापारियों को गेहूं बेच रहे किसान

भोपाल बनेगा दिल्ली: राकेश टिकैत ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सरकार ने किसानों की सुध नहीं ली तो बहुत जल्द भोपाल को भी दिल्ली बनाना पड़ेगा. सभी किसान इसके लिए एकजुट हो जाए एवं तैयार रहें. उन्होंने कहा कि हम किसान को जागरूक कर रहे हैं, किसान जागरूक हों और अपने हकों की बात करें. दिल्ली का आंदोलन हो तो उस आंदोलन में भी भागीदारी करें. टिकैत ने कहा कि कब भोपाल घेरना पड़ जाए, कब हमको भोपाल को दिल्ली बनाना पड़ जाए उसकी तैयारी रखना, अगला आंदोलन मप्र की राजधानी में होगा.

गेहूं खरीदी: सरकार की नीतियों से किसान नाराज, नहीं भा रहा ग्रेडिंग सिस्टम, मंडी की जगह व्यापारियों को बेच रहे हैं अनाज

गेहूं को बेचने की जल्दी ना करें किसान: राकेश टिकैत ने कहा कि गेहूं को किसान खेत में से घर लेकर नहीं आता, अबकी बार गेहूं को घर भी रख कर देखो या फिर मंडियों में औने-पौने दामों पर बेच लो. गेहूं का रेट अबकी बार इंटरनेशनल मार्केट में ज्यादा है जिसका लाभ किसान को भी मिलना चाहिए. टिकैत ने यह भी कहा कि किसानों के मुद्दे पर सरकार ने वादाखिलाफी की है. कृषि कानून समेत अन्य मुद्दे पर सरकार ने समझौते के बाद अभी तक कुछ नहीं किया है. उन्होंने एमएसपी पर कानून बनाने की मांग करते हुए कहा कि सरकार ने अभी तक इसको लेकर कमेटी भी नहीं बनाई है.

Last Updated : Apr 15, 2022, 4:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.