ETV Bharat / city

MP Pulse Polio Campaign: पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत, प्रदेश में 3 दिन तक चलेगा विशेष अभियान

author img

By

Published : Sep 18, 2022, 3:47 PM IST

MP में रविवार से पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत हो गई है. इस अभियान के तहत स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दो बूंद पिलाकर अभियान की शुरुआत की है. (MP Pulse polio campaign) (two drops of life)

MP Pulse Polio Campaign
पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत

भोपाल। राजधानी भोपाल के काटजू अस्पताल में पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया गया. भोपाल जिले में 3 लाख से ज्यादा बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी. पल्स पोलियो अभियान पर स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी (MP Health Minister Prabhuram Choudhary) का कहना है कि, हर प्रकार से स्वास्थ्य सुविधाओं को चुस्त-दुरूस्त करना हमारी प्रतिबद्धता है. (MP Pulse polio campaign) (two drops of life)

एमपी में पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत

अभियान से जुड़ेंगे एलिजिबल बच्चे: 3 दिनों का विशेष पल्स पोलियो अभियान शुरू किया गया है. अभियान के माध्यम से सभी एलिजिबल बच्चों को अभियान से जोड़ा जायेगा. मुख्यमंत्री के निर्देश पर पहले से ही हर प्रकार की बीमारियों की रोकथाम के लिए वैक्सीनेशन (vaccination) पर मध्य प्रदेश अच्छा काम कर रहा है.

सिंधिया ने मासूमों को पिलाया 'दो बूंद जिंदगी की', कहा- जब तक हैं सिलावट नहीं होगी मिलावट

इन जिलों को किया गया चिन्हित: इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री चौधरी ने चिन्हित सोलह जिलों, भिण्ड, भोपाल,छिन्दवाड़ा, दतिया, ग्वालियर, इंदौर,कटनी , खरगौन , मंदसौर नरसिंहपुर, नीमच, निवाड़ी, सतना, टीकमगढ़, विदिशा व श्योपुर के 5 वर्ष तक आयु के सभी बच्चों को पोलियो की खुराक पिलवाने की अपील की. यह अभियान आगामी तीन दिन तक चलाया जाएगा. इस अवसर पर संचालक टीकाकरण एवं विभागीय अधिकारी गण उपस्थित रहे. (MP Pulse polio campaign) (two drops of life)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.