President Election: भोपाल में बैठक कर कांग्रेस विधायकों से समर्थन मांगेंगे यशवंत सिन्हा, मतपेटी भी भोपाल पहुंची

author img

By

Published : Jul 14, 2022, 11:08 AM IST

Yashwant Sinha will seek support from Congress MLA

यूपीए के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा आज गुरूवार को कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक कर विधायकों से अपने लिए वोट मांगेंगे. वहीं राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतपेटी भी भोपाल पहुंच चुकी है. मतपेटी, मतपत्र और अन्य सामग्री को कड़ी सुरक्षा और निगरानी के बीच विधानसभा भवन के स्ट्रांग रूम में रखा गया है.(Yashwant Sinha will seek support from Congress MLA)

भोपाल। यूपीए के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा आज गुरूवार को कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक कर सभी विधायकों से अपने पक्ष में समर्थन मांगेंगे. दरअसर राष्ट्रपति चुनाव में वोट क्रॉसिंग का डर कांग्रेस को सताने लगा है. 18 जुलाई को होने वाले चुनाव में कांग्रेस ने​ व्हिप (राजनैतिक दल का एक अधिकारी) जारी करने जा रही है. जिसके बाद पार्टी विधायकों को यशवंत सिन्हा के पक्ष में समर्थन करने के लिए निर्देशित करेगी. 29 लोकसभा सदस्य और 11 राज्यसभा सदस्य दिल्ली में संसद भवन में वोट डालेंगे.

President Election 2022 : भोपाल में आज कांग्रेस के विधायकों से अपने पक्ष में समर्थन मांगेंगे यशवंत सिन्हा, कल आयेंगी NDA की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू

मतपेटी पहुंची भोपाल: वहीं, आज गुरुवार को 18 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतपेटी भी भोपाल पहुंची है. राष्ट्रपति के निर्वाचन के लिए मतपेटी, मतपत्र और अन्य सामग्री को कड़ी सुरक्षा और निरगरानी में विधानसभा भवन के स्ट्रांग रूम में रखी गई. इससे पहले यशवंत सिन्हा प्राइवेट विमान से गुवाहाटी से भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट पहुंचे. जहां पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सहित कांग्रेस नेताओं ने उनका स्वागत किया. इसके बाद वह श्यामला हिल्स स्थित कमलनाथ के निवास पहुंचे.
(President Election 2022) (Yashwant Sinha in Bhopal) (Yashwant Sinha will seek support from Congress MLA)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.