ETV Bharat / city

यात्रीगण कृपया ध्यान दें : गर्मी की छुट्टियों में 72 ट्रेनों में यात्रियों को मिलेगी कंफर्म सीट

author img

By

Published : Apr 30, 2022, 10:01 AM IST

रेल यात्रियों की सुविधा के लिए गर्मी की छुट्टियों में रेलवे कई ट्रेनों में बोगियां बढ़ाने जा रहा है. इससे यात्रियों को कंफर्म टिकट मिल सकेगा. इसी सिलसिले में उदयपुर सिटी-खजुराहो-उदयपुर सिटी में 1 मई से 3 जून के बीच थर्ड एसी और 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बों की संख्या में बढ़ोतरी की जाएगी. (Railway increasing bogies in 72 trains in summer Vacation )

Passengers will get confirmed seats in 72 trains during summer vacation 2022
गर्मी की छुट्टियों में 72 ट्रेनों में यात्रियों को मिलेगी कम्फर्म सीट

नई दिल्ली/भोपाल । अब ट्रेनों में रिजर्वेशन के दौरान यात्रियों को कंम्फर्म सीट मिलेगी. गर्मियों की छुट्टियों को देखते हुए रेलवे ने 72 ट्रेनों के लिए ये बड़ा फैसला लिया है. गर्मियों की छुट्टी और त्योहार के समय ज्यादा ट्रेन की टिकट बुक करते वक्त सीट काफी पहले से फुल हो जाती है. ऐसे में टिकट बुकिंग के दौरान लोगों को सीट नहीं मिल पाती है. इसके साथ ही इस दौरान तत्काल टिकट को बुक करना भी काफी मुश्किल हो जाता है, काउंटर खुलते ही सीटें मिनटों में बुक हो जाती हैं.

ट्रेनों में डिब्बों की संख्या बढ़ायेगा रेलवे: रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए कई ट्रेनों में डिब्बों (कोच) की संख्या बढ़ाने का फैसला किया है. रेलवे के इस कदम से ट्रेन टिकट को बुक करते समय सीट कंफर्म होने की संभावना काफी बढ़ जाएगी. इसी के मद्देनजर उत्तर पश्चिमी रेलवे ने 36 जोड़ी यानी कुल 72 ट्रेनों में 81 डिब्बों को बढ़ाने का फैसला किया है.

इन ट्रेनों में बढ़ाई जा रही है कोच की संख्या: इसी सिलसिले में उदयपुर सिटी-खजुराहो-उदयपुर सिटी में 1 मई से 3 जून के बीच थर्ड एसी और 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बों की संख्या में बढ़ोतरी की जाएगी. रोहिल्ला-जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला ट्रेन में 1 मई से 1 जून 2022 तक 2 थर्ड एसी और 2 द्वितीय शयनयान श्रेणी के डिब्बों की संख्या में अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है. जोधपुर-बान्द्रा टर्मिनस-जोधपुर ट्रेन में 4 मई से 3 जून 2022 तक के लिए अस्थाई तौर पर डिब्बों की संख्या में बढ़ोतरी की जा रही है. इसमें 2 थर्ड एसी और 2 द्वितीय शयनयान श्रेणी के डिब्बों को बढ़ाया जाएगा. बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर, इस ट्रेन के भी दोनों फेरों में 1 मई से 2 जून के बीच डिब्बों की संख्या में अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है. इसमें 2 द्वितीय शयनयान श्रेणी के डिब्बों की संख्या में बढ़ोतरी की जाएगी.

रेवांचल एक्सप्रेस के यात्रियों के लिए खुशखबरी.. ट्रेन में अब सभी एलएचबी कोच, जानें क्या हैं इनकी खासियत

वहीं, भिवानी-कानपुर-भिवानी के दोनों फेरों में 1 मई से 1 जून के बीच डिब्बों की संख्या में अस्थाई तौर पर बढ़ाई जाएगी. इसमें एक थर्ड एसी और एक द्वितीय शयनयान श्रेणी के डिब्बों को बढ़ाया जाएगा. सराय रोहिल्ला-उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय रोहिल्ला, इस ट्रेन में 1 मई से 1 जून के बीच के बीच 2 द्वितीय शयनयान श्रेणी के डिब्बों की संख्या को बढ़ाया जाएगा. इसी तरह अजमेर-दादर-अजमेर, इस ट्रेन में 1 मई से 30 मई के बीच एक थर्ड एसी के डिब्बे की संख्या की बढ़ोतरी होगी. कोठी-दादर-भगत की कोठी ट्रेन में 2 मई से 31 मई के बीच 3 थर्ड एसी के डिब्बे और 3 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बों की संख्या को बढ़ाया जाएगा. (Confirmed seats in 72 trains during summer vacation 2022 ) (Railway increasing bogies in 72 trains in summer Vacation )

(आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.