कलाप्रेमियों के लिए खुशखबरी, भोपाल में आज से लगेगा ऑनलाइन इंटरनेशनल आर्ट एग्जीबिशन

author img

By

Published : Aug 6, 2020, 2:37 PM IST

Updated : Aug 6, 2020, 2:59 PM IST

bhopal news

भोपाल की वेलफेयर सोसाइटी आज से ऑनलाइन इंटरनेशनल आर्ट एग्जीबिशन का आयोजन करने जा रही है. जिसमें भारत सहित दुनिया के दस देशों के कलाकार अपनी-अपनी प्रदर्शनी यूट्यूब पर लगाएंगे..

भोपाल। कोरोना महामारी और लॉकडाउन के चलते सभी तरह की गतिविधियां थम गई थी. जिससे कला का क्षेत्र भी अछूता नहीं रहा. लॉकडाउन में भी कलाकारों ने घरों में रहकर अपनी कला का जमकर सृजन किया, लेकिन समस्या यह है कि, इस कला का प्रदर्शन कैसे किया जाए. इसी परेशानी को दूर करने की पहल की है भोपाल की सोशल वेलफेयर सोसाइटी ने, जो अब आर्ट फॉर कॉज़ के तहत इंटरनेशनल आर्ट एग्जीबिशन का ऑनलाइन आयोजन करने जा रही है. जिसमें यूट्यूब पर 6 अगस्त से आठ अगस्त तक आर्ट एग्जीबिशन की प्रदर्शनी लगाई जाएगी.

भोपाल में लगेगा ऑनलाइन इंटरनेशनल आर्ट एग्जीबिशन

आर्ट फॉर कॉज के फाउंडर फैजल मतीन ने बताया कि, सेकंड इंटरनेशनल आर्ट एग्जीबिशन का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें भारत सहित 10 देशों के आर्टिस्ट अपनी-अपनी कलाकृतियों की प्रदर्शनी लगाएंगे. जिसमें टर्की से फातमा मनसूर, कोरिया से सील यंग पार्क, इटली से ग्यूलिया इओसको, सेनेगल से मोहम्मद नाडीय, यूएसए से एल्थम बी महकल, लंदन से सोमैया बटर्जी, पुर्तगाल से मारिया रेसंडे, यूक्रेन से एकतेरायाना रेपा, इजिप्ट से खालिद मुनीर और भारत से देवीलाल पाटीदार, स्वाति राजोरिया, साधना पालीवाल अपनी अपनी कलाकृतियों का प्रदर्शन करेगी. इसमें कलाकारों ने आयल पेंटिंग वाटर कलर पेंटिंग सेरेमिक कोलार्ज आदि से अपनी-अपनी कलाकृतियां बनाई हैं.

ऑनलाइन प्रदर्शनी से मिलेगा कला को बढ़ावा

फैजल मतीन ने कहा कि, पहले दर्शक दीर्घा में दर्शकों की संख्या सीमित होती थी. कलाकारों की कला सीमित लोगों तक ही पहुंच पाती थी. लेकिन ऑनलाइन प्रदर्शनी से दर्शकों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. अधिक से अधिक कला प्रेमियों तक कलाकारों की कलाकृतियां पहुंच रही हैं, देखी जा रहे हैं, सराही जा रहे हैं. इस प्रदर्शनी को भी खूब बढ़ावा मिलने वाला है.

Last Updated :Aug 6, 2020, 2:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.