ETV Bharat / city

कांग्रेस के निशाने पर नए संगठन महामंत्री! सुर्खियों में आया अशोकनगर राशन घोटाला, हितानंद शर्मा के करीबी राशन घोटाले में थे शामिल

author img

By

Published : Mar 18, 2022, 7:44 AM IST

MP बीजेपी के नए संगठन मंत्री हितानंद शर्मा को कांग्रेस ने निशाने पर ले लिया है. अशोकनगर राशन घोटाले को उठाते हुए कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि हितानंद के बड़े भाई निकुंज शर्मा राशन घोटाले में शामिल थे. उन्हें हितानंद शर्मा के प्रभाव के चलते ही बचाया गया. कांग्रेस ने सवाल उठााय है कि शिवराज जी अब किस को जेल भेजेगें?

MP BJP's Organization minister Hitanand Sharma on the target of Congress
कांग्रेस के निशाने पर एमपी बीजेपी के संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा

भोपाल। मध्य प्रदेश बीजेपी संगठन के महामंत्री हितानंद शर्मा कांग्रेस के निशाने पर आ गए हैं. कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने संगठन महामंत्री का कनेक्शन अशोक नगर राशन घोटाले से जोड़कर सवाल उठाना शुरू कर दिया है. अशोकनगर का राशन घोटाला फिर से चर्चाओं में आ गया है, कांग्रेस का आरोप है कि हितानंद शर्मा के बड़े भाई निकुंज शर्मा राशन घोटाले में शामिल थे. उन्हें इन्हीं के चलते बचाया गया.

चर्चाओं में आया अशोकनगर राशन घोटाला

हितानंद शर्मा अशोकनगर के रहने वाले हैं. इनके संगठन मंत्री बनते ही अशोकनगर का राशन घोटाला फिर चर्चाओं में आ गया है. कांग्रेस का आरोप है कि हितानंद शर्मा के बड़े भाई निकुंज शर्मा राशन घोटाले में शामिल थे और उन्हें हितानंद शर्मा के प्रभाव के चलते ही बचाया गया था. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि जिस दिन राशन की कालाबाजारी और पीएस मशीन में फर्जी एंट्री के मामले में आरोपी बनाए गए निकुंज शर्मा पर की गई सारी कार्रवाई को रोका गया था, उसी दिन से लग गया था कि, जल्दी बीजेपी में हितानंद शर्मा को बड़ा पद मिलने वाला है.

  • जिस दिन प्रदेश के अशोकनगर जिले में राशन की कालाबाजारी और पीओएस मशीन में फर्जी एंट्री के मामले में आरोपी बनाये गये निकुंज शर्मा पर की गई सारी कार्रवाई को रोक दिया गया था ,उसी दिन यह लग गया था कि जल्द ही भाजपा में हितानंद शर्मा जी को बड़ा पद मिलने वाला है…

    उन्हें बधाई…. pic.twitter.com/0hNLoaBbdr

    — Narendra Saluja (@NarendraSaluja) March 17, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कांग्रेस के प्रदेश महासचिव ने भी बोला हमला

प्रदेश कांग्रेस के महासचिव केके मिश्रा ने भी हितानंद शर्मा और उनके भाई पर जमकर हमला बोला. उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि अशोकनगर में लाखों रुपए का घपला करता राशन माफिया अपने सगे बड़े भाई, जिसके विरुद्ध एफआईआर भी दर्ज हुई. उसको खत्म करवाने वाले हितानंद शर्मा जी को राशन माफियाओं की ओर से बधाई 'अब तुम रक्षक काहू को डरना'. शिवराज जी अब किस को जेल भेजेगें, कुलपति भी माफियाओं का संरक्षक आरएसएस का भी आभार?

मध्य प्रदेश बीजेपी में हितानंद का बढ़ा कद, संगठन महामंत्री की जिम्मेदारी मिली

कालाबाजारी और पीएसओ मशीन में फर्जी एंट्री का मामला

कांग्रेस के निशाने पर हितानंद शर्मा इसलिए हैं, क्योंकि अशोकनगर जिले में गरीब कल्याण योजना के तहत हितग्राहियों के लिए आवंटित राशि की कालाबाजारी और पीएसओ मशीन में फर्जी एंट्री का बड़ा मामला सामने आया था. तब भी कांग्रेस ने इस मामले को उठाते हुए फर्जी एंट्री के आरोपी निकुंज शर्मा को हितानंद शर्मा का बड़ा भाई बताते हुए हितानंद से इस्तीफे की मांग की थी.

जानें कौन हैं हितानंद शर्मा

बीजेपी के नए संगठन महामंत्री हितानंद आरएसएस के विद्या भारती संगठन में लंबे समय तक रहे. मध्यप्रदेश में उनकी एंट्री कमलनाथ सरकार के गिरने के बाद हुई, जब उन्हें सह संगठन महामंत्री नियुक्त किया गया. सुहास भगत के साथ उन्होंने संगठन में अहम जिम्मेदारी निभाई, माना जा रहा था कि सह संगठन महामंत्री को ही संगठन महामंत्री की जिम्मेदारी मिलेगी. अब हितानंद शर्मा के सामने बीजेपी में बन चुकी अलग-अलग शक्ति केंद्रों के बीच समन्वय स्थापित करने की बड़ी चुनौती होगी. वहीं सिंधिया गुट के नेताओं को दोबारा बीजेपी में एडजेस्ट करना भी चुनावों के समय एक बड़ी चुनौती होगी.

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.