ETV Bharat / city

MP Urban Body Elections: शहर सरकार के लिए मतगणना शुरू, थोड़ी देर में आएंगे रुझान

author img

By

Published : Jul 17, 2022, 9:25 AM IST

MP Urban Body Elections Results live Updates
मतगणना की गिनती शुरू

मध्य प्रदेश में 133 नगरीय निकायों के चुनाव परिणाम आज आएंगे. सुबह नौ बजे से वोटों की गिनती की प्रक्रिया शुरू हो गई है. दोपहर से रात 9 बजे तक नतीजे आने की उम्मीद है. भोपाल सहित इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, खंडवा, बुरहानपुर, छिंदवाड़ा, उज्जैन, सागर, सिंगरौली और सतना नगर निगमों को आज नए महापौर मिलेंगे.(MP Urban Body Elections)

भोपाल। मध्य प्रदेश में हुए नगरीय निकाय चुनाव के पहले चरण की मतगणना आज रविवार सुबह 9 बजे से शुरू हो गई है. कुछ देर में ही रूझान आना शुरू हो जाएंगे. पहले चरण में 44 जिलों के 133 नगरीय निकायों की मतगणना हो रही है. इसमें 11 नगर निगम, 36 नगर पालिका और 86 नगर परिषद शामिल हैं. 2014 के सात साल बाद 2022 में हुए नगरीय निकाय चुनाव में जनता किसके साथ होगी. सत्ताधारी पार्टी पर जनता का विश्वास जमता है या फिर वह कांग्रेस का साथ देती है. इसका खुलासा आज हो जाएगा.

इन शहरों को मिलेंगे नये महापौर: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, खंडवा, बुरहानपुर, छिंदवाड़ा, उज्जैन, सागर, सिंगरौली और सतना नगर निगमों को आज नए महापौर मिलेंगे. मध्यप्रदेश में नगर सरकार चुने जाने के पहले चरण में 11 नगर निगम, 36 नगर पालिका और 86 नगर परिषद में वोटिंग हुई. इस दौरान कुल 61% वोट पड़े. पहले चरण में 63.20% पुरुषों ने, 59.10% महिलाओं ने और 34.60% अन्य मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था.

MP Nikay Election Result 2022: किसकी बनेगी 'शहर सरकार', प्रत्याशियों के भविष्य का फैसला आज

खंडवा में आएंगे सबसे पहले नतीजे: नगरीय निकाय चुनाव के पहले चरण का मतदान 6 जुलाई को हुआ था. सबसे पहले खंडवा नगर निगम का नतीजा आएगा. क्योंकि यहां सबसे कम वोटर हैं. इंदौर नगर निगम में सबसे ज्यादा वोटर हैं, इसलिए यहां का परिणाम सबसे बाद में आएगा. मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच है.
(MP Nagariya Nikay Chunav) (MP Urban Body Elections Results live Updates)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.