ETV Bharat / city

MP Urban body elections 2022 : नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण की मतगणना बुधवार को, नेताओं की धड़कनें तेज

author img

By

Published : Jul 19, 2022, 12:39 PM IST

MP urban body elections 2022 counting of votes for the second phase on Wednesday
नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण की मतगणना बुधवार को

मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण के नतीजे कल घोषित होंगे. मतगणना सुबह 9:00 बजे से शुरू होगी. दूसरे चरण में 43 जिलों के 5 नगर निगमों सहित 40 नगर पालिका परिषद और 169 नगर परिषद शामिल हैं. पांच नगर निगम कटनी, रतलाम, देवास, रीवा और मुरैना हैं. (MP local bodies Election Counting Second Phase)

भोपाल। मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय के दूसरे चरण में हुए मतदान की मतगणना बुधवार 20 जुलाई को होने जा रही है. मतगणना की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, मतदान ईवीएम के जरिए हुआ था. दूसरे चरण के लिए 13 जुलाई को मतदान हुआ था. राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने बताया है कि-" मतगणना की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मतगणना 43 जिलों के 214 नगरीय निकाय में सुबह 9 बजे से होगी और उसके बाद परिणाम घोषित किए जाएंगे. दूसरे चरण की मतगणना 5 नगरपालिक निगम, 40 नगरपालिका परिषद और 169 नगर परिषद में होगी ". राज्य में पांच नगर निगम कटनी, रतलाम, देवास, रीवा और मुरैना में दूसरे चरण में मतगणना होनी है.

MP Urban body elections 2022
नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण की मतगणना

दूसरे चरण में 72 प्रतिशत मतदान हुआ था: नगरीय निकाय के दूसरे चरण में 214 नगरीय निकायों में 72 प्रतिशत मतदान हुआ था. इनमें 70.1 प्रतिशत महिला, 73.9 प्रतिशत पुरुष और 44.3 प्रतिशत अन्य मतदाताओं ने मतदान किया. पहले चरण में 11 नगर निगम में चुनाव हुए, जिनमें से सात पर भाजपा और तीन पर कांग्रेस व एक पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार ने महापौर पद पर जीत दर्ज की थी.

इन दिग्गजों के क्षेत्र में हुआ था मतदान, दांव पर साख : केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद पटेल, शिवराज सिंह चौहान, अरविंद भदौरिया, केपी सिंह, यशोधरा राजे सिंधिया, लक्ष्मण सिंह, भूपेंद्र सिंह ठाकुर, गोविंद सिंह राजपूत, राजेंद्र शुक्ल,बृजेंद्र प्रताप सिंह, गौरीशंकर बिसेन, डॉ. प्रभुराम चौधरी, रामपाल सिंह, सुरेंद्र पटवा, विपिन वानखेड़े, इंदर सिंह परमार,ओपी सखलेचा, मेवाराम जाटव.

पांच नगर निगमों में महापौर के 5 पद, 44 उम्मीदवार: पांच नगर निगम में महापौर के पांच पदों के लिए कुल 44 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर लगी है. इस चरण में भी मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच ही है. दूसरे चरण में सभी निकायों में पार्षदों के 3,657 पद हैं. इनमें से 79 पार्षद निर्विरोध निर्वाचित घोषित हो गए हैं. लिहाजा ऐसे में बाकी बचे 3,578 पार्षद पद के लिए मतदान हुआ था. इन पदों के लिए 15 हजार 312 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर लगी है. दूसरे चरण में नगर पालिक निगम में कटनी, रतलाम, देवास, रीवा और मुरैना शामिल हैं.

MP Urban Body Election 2022 में कास्ट फैक्टर पड़ा भारी! जानिए ग्वालियर में BJP की हार और कांग्रेस की जीत की वजह

इन नगर पालिकाओं में होगी मतगणना : बुधवार को नगरपालिका परिषद बैरसिया, नरसिंहगढ़, सारंगपुर, रायसेन, बेगमगंज, मंडीदीप, आष्टा, सिरोंज, खरगोन, बड़वाह, सनावद, शिवपुरी, चंदेरी, चौरई, परासिया, बालाघाट, महिदपुर, खाचरौद, नागदा, जावरा, शुजालपुर, आगर-मालवा, देवरी, बीना, नौगांव, महाराजपुर, हटा, टीकमगढ़, सीधी, मैहर, नर्मदापुरम, पिपरिया, सिवनी मालवा, मुलताई, धनपुरी, अनूपपुर, पसान, भिंड, गोहद और सबलगढ़ में मतगणना होगी.

दूसरे चरण में 49 लाख 9 हजार वोटर्स करेंगे फैसला: दूसरे चरण में 49 लाख 9 हजार मतदाता प्रत्याशियों की हार-जीत का फैसला करेंगे. पांच नगर निगमों में महापौर पद के लिए 44 और पार्षद पद के लिए 15,312 प्रत्याशी मैदान में हैं, जबकि 79 प्रत्याशी निर्विरोध पार्षद पद के लिए चुने जा चुके हैं. (MP local bodies Election Counting Second Phase)(MP urban body elections 2022 )(MP local elections 2022)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.