MP Covid Booster Dose: एमपी में आज से कोरोना बूस्टर डोज टीकाकरण अभियान का आगाज, 75 दिन चलेगा मुफ्त वैक्सीनेशन
Updated on: Aug 9, 2022, 1:51 PM IST

MP Covid Booster Dose: एमपी में आज से कोरोना बूस्टर डोज टीकाकरण अभियान का आगाज, 75 दिन चलेगा मुफ्त वैक्सीनेशन
Updated on: Aug 9, 2022, 1:51 PM IST
मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच सरकार आज से कोरोना बूस्टर डोज टीकाकरण अभियान शुरू कर रही है. ये अभियान 25 सितंबर तक चलेगा. बूस्टर डोज सिर्फ 75 दिन ही लगाया जायेगा और ये मुफ्त होगा.(MP Corona Booster Dose Vaccination )
भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण को रोकने का सबसे बड़ा हथियार टीकाकरण है, इसके दो डोज लगाए जा चुके हैं, अब बूस्टर डोज का अभियान आज यानी 21 जुलाई से शुरू हो रहा है, जो 25 सितंबर तक चलेगा. भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना बूस्टर डोज टीकाकरण अभियान का आज सुबह 10 बजे से आगाज कर रहे हैं.
हर 15 दिन में टीकाकरण के लिए महाअभियान भी चलाया जाएगा: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोविड-19 बूस्टर डोज टीकाकरण अभियान की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि- "प्रदेश में आगामी 21 जुलाई से कोरोना नियंत्रण के लिए बूस्टर डोज टीकाकरण अभियान की विधिवत शुरुआत की जाएगी. यह अभियान 25 सितम्बर तक जारी रहेगा. हर 15 दिन में टीकाकरण के लिए महाअभियान भी चलाया जाएगा. अधिकाधिक पात्र व्यक्ति बूस्टर डोज लगवाकर अभियान को सफल बनाएं".
-
#COVID19 से बचाव के लिए मध्यप्रदेश में 21 जुलाई से प्रारंभ हो रहे तीसरे डोज के टीकाकरण संदर्भ में जानकारी कैबिनेट की बैठक में साथी मंत्री गणों के साथ साझा की। प्रदेश में कोरोना की स्थिति फिलहाल खतरनाक नहीं है,लेकिन हम अधिक से अधिक लोगों को बूस्टर डोज लगवाने के लिए प्रेरित करेंगे। pic.twitter.com/yV7ITgqjhB
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 15, 2022
ये होंगे बूस्टर डोज लगवाने के पात्र: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बूस्टर डोज लगाए जाने के लिए योजनाबद्ध तरीके से तैयारी की जाए. जिन व्यक्तियों को दोनों डोज लगे हुए छह माह हो चुके हैं, उन्हें बूस्टर डोज लगवाने की पात्रता है. ज्ञात हो कि केंद्र सरकार ने सरकारी केंद्रों पर भी कोरोना का बूस्टर डोज का प्रावधान किया है, जो फ्री लगाया जाएगा. बूस्टर डोज सिर्फ 75 दिन ही लगाया जाने वाला है.
-
COVID19 :
— DIRECTORATE OF HEALTH SERVICES, MP (@healthminmp) July 20, 2022
नोवल कोरोना वायरस एवं कोविड टीकाकरण
🗓️ 20 जुलाई 2022
🕕 शाम 6 बजे तक अद्यतन#MPFightsCorona #JansamparkMP pic.twitter.com/vAhk4AOCkh
कोरोना संक्रमण के मामले में एमपी देश में अभी 22 वें स्थान पर: राज्य में कोरोना की वर्तमान स्थिति पर गौर करें तो प्रदेश में वर्तमान में एक्टिव केस हैं. देश में मध्यप्रदेश अभी 22 वें स्थान पर है. कोरोना की टेस्टिंग लगातार हो रही है. जिस अनुपात में साप्ताहिक केस बढ़ रहे हैं उसी अनुपात में मरीज ठीक भी हो रहे हैं. वर्तमान में इंदौर, भोपाल, जबलपुर, सीहोर और ग्वालियर में ज्यादा प्रकरण आए हैं. (MP Corona Booster Dose Vaccination ) (MP Booster Dose vaccination Drive)(MP Covid Booster Dose)
