ETV Bharat / city

MP assembly session मध्यप्रदेश में kurta फाड़ Politics, कांग्रेस विधायक रोए अपना कुर्ता फाड़कर, जान का खतरा भी बताया

author img

By

Published : Sep 15, 2022, 5:49 PM IST

Updated : Sep 15, 2022, 6:51 PM IST

मध्यप्रदेश विधानसभा के मॉनसून सत्र में नित नए नाटक देखने को मिल रहे हैं. गुरुवार को कांग्रेस विधायक ने अपना कुर्ता फाड़कर मीडिया का ध्यान अपनी ओर खींचने का प्रयास किया. जिसमें वह काफी हद तक सफल भी हुए. उन्होंने भाजपा विधायक से अपनी जान का खतरा बताते हुए सुरक्षा की मांग की है. वहीं भाजपा विधायक ने कांग्रेस विधायक से खुद की जान को खतरा बताया है. (MP Bhopal assembly session kurta fad Politics)

MP Bhopal assembly session kurta fad Politics
मध्यप्रदेश विधानसभा में कुर्ता फाड़ राजनीति

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा में कांग्रेस विधायक पांचीलाल मेढ़ा और बीजेपी विधायक उमाकांत शर्मा ने एक दूसरे से जान का खतना बताकर सुरक्षा की मांग की है. कांग्रेस विधायक ने विधानसभा में अपना कुर्ता फाड़कर आरोप लगाया कि कॉरम डैम और पोषण आहार घोटाला उठाए जाने के कारण बीजेपी विधायक और सरकार से खतरा है. वे मीडिया के सामने इस मुद्दे को लेकर रोने लगे. उधर बीजेपी विधायक ने भी कांग्रेस विधायक से जान का खतरा होने का आरोप लगाया. (MP assembly session Congress MLA cried tearing his kurta)

Mp Assembly Session ढाई दिन में ही खत्म हुआ 5 दिन का सत्र, 45 मिनिट में पास हुए अनुपूरक बजट और 11 विधेयक

आदिवासी मुद्दे पर गर्माया सदनः विधानसभा सत्र के तीसरे दिन कांग्रेस ने सरकार को आदिवासियों के मुद्दे पर घेरा. कांग्रेस विधायक पांची लाल मेढ़ा ने आरोप लगाया कि प्रदेश में आदिवासियों के साथ अन्याय हो रहा है. उन्होंने कहा कि आदिवासी विधायकों के साथ भी सदन में गलत हो रहा है. मुझे सदन में अपनी बात उठाने के लिए धमकाया जा रहा है. मुझे जान का खतरा पैदा हो गया है. कांग्रेस विधायक सदन में अपना कुर्ता फाड़कर वेल में आ गए. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी विधायक उमाकांत शर्मा से उन्हें जान का खतरा है. सदन से वे फटा कुर्ता पहनकर ही बाहर निकले. वह बाहर आकर मीडिया के सामने रोने लगे. (MP assembly session MLA told the threat of life)

बीजेपी विधायक ने भी लगाए आरोपः दूसरी तरफ बीजेपी विधायक उमाकांत शर्मा ने कहा कि कांग्रेस सिर्फ ड्रामेबाजी कर रही है. जान का खतरा तो उन्हें कांग्रेस विधायक से है. मुझे कांग्रेस किसी भी तरह से नुकसान पहुंचा सकती है. इसलिए उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष से सुरक्षा दिए जाने की मांग की है. इस नाटकबाजी को लेकर राजनीतिक गलियारे में काफी चर्चा भी होती रही. ( MP Bhopal assembly session BJP MLA threatens his life from Congress MLA)

Last Updated : Sep 15, 2022, 6:51 PM IST

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.