ETV Bharat / city

मध्य प्रदेश में पंचायत निर्वाचन 2021 के लिए 23 हजार से ज्यादा नामांकन भरे गये

author img

By

Published : Dec 19, 2021, 1:31 PM IST

एमपी पंचायत चुनाव 2021-22
MP Panchayat Election 2021-22

एमपी पंचायत चुनाव के लिए 23 हजार से ज्यादा नामांकन भरे जा चुके हैं. प्रथम और द्वितीय चरण के लिए नामांकन भरने का क्रम अभी जारी है. (MP Panchayat Election 2021)

भोपाल। मध्य प्रदेश में पंचायत निर्वाचन 2021-22 (MP Panchayat Election 2021) में प्रथम और द्वितीय चरण के लिए नामांकन भरने का क्रम जारी हैं. अब तक चुनाव के लिए 23 हजार से ज्यादा लोगों ने नामांकन दाखिल किए है. पंचायत चुनाव तीन चरण में हो रहे हैं, राज्य निर्वाचन आयोग के कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, 3987 अभ्यर्थियों ने नामांकन जमा किए. इनमें 2085 पुरूष और 1902 महिला अभ्यर्थी हैं. अभी तक कुल 23 हजार 222 अभ्यर्थियों ने नामांकन जमा किए है, जिनमें से 12 हजार 226 पुरुष और 10 हजार 984 महिला तथा 2 अन्य अभ्यर्थी शामिल हैं.

MP Panchayat Election 2022: सियासी जमीन मजबूत करने में जुटी बीजेपी-कांग्रेस, बैठकों के जरिए दिया जा रहा जीत का मंत्र

राज्य निर्वाचन आयोग सचिव बी.एस. जामोद ने बताया है कि जिला पंचायत सदस्य के लिये 283, जनपद पंचायत सदस्य के लिये 393, सरपंच पद के लिये 2093 और पंच पद के लिये 1218 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन-पत्र जमा किया है. अभी तक जिला पंचायत सदस्य के लिए 629, जनपद पंचायत सदस्य के लिए 1888, सरपंच पद के लिये 14069 और पंच पद के लिए 5418 अभ्यर्थियों ने नामांकन भरे हैं.

OBC RESERVATION कानून में संशोधन पर विचार, सरकार ले रही है विधि विशेषज्ञों से राय, शिवराज के मंत्री का बड़ा बयान

प्रथम और द्वितीय चरण के लिए नामांकन 20 दिसम्बर तक भरे जायेंगे. नाम निर्देशन-पत्रों की समीक्षा 21 दिसम्बर को होगी. अभ्यर्थिता के नाम वापस लेने की अंतिम तारीख और निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन 23 दिसम्बर को होगा. प्रथम चरण का मतदान छह जनवरी और द्वितीय चरण का मतदान 28 जनवरी 2022 को सुबह सात बजे से अपरान्ह तीन बजे तक होगा.
(23 thousand nomination for MP Panchayat Election ) (MP Panchayat Election 2021)
इनपुट - आईएएनएस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.