ETV Bharat / city

Mission MP 2023: बीजेपी संगठन मजबूती की कवायद में जुटा, स्थापना दिवस पर शुरु होगा बूथ स्तर पर अभियान

author img

By

Published : Apr 1, 2022, 7:45 PM IST

मध्य प्रदेश में बीजेपी संगठन अगले विधानसभा और लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गया है. संगठन को और मजबूत करने के लिए बीजेपी के स्थापना दिवस से डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती तक बूथ स्तर पर कार्यक्रम आयोजित होंगे. साथ ही लोगों को पार्टी से जोड़ने के लिए बीजेपी सरकार द्वारा कार्यों पर केन्द्रित विचार विमर्श किए जाएंगे.

Mission MP 2023 BJP organization
बीजेपी मिशन 2023 मध्य प्रदेश

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी की मध्य प्रदेश इकाई के संगठन की राष्ट्रीय स्तर पर पहचान रहीं है, यहां का संगठन अपने नवाचारों के लिए पहचाना जाता है. उस दिशा में अभी भी संगठन कदम बढ़ा जा रहा है. संगठन का जोर अब बूथ को मजबूत करने के साथ उसकी सक्रियता पर केंद्रित हो चला है. यही कारण है कि संगठन ने फिर बूथ स्तर पर अभियान चलाने की कार्ययोजना तैयार की है. प्रदेश में बीजेपी का स्थापना दिवस छह अप्रैल को है, इस दिन से भाजपा संगठन एक अभियान चलाने वाला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्थापना दिवस पर देश भर के पार्टी कार्यकर्ताओं के संबोधित करने वाले हैं. प्रदेश में इस दिन बूथ स्तर पर कार्यक्रम होंगे.

बूथ स्तर पर कार्यकर्ता करेंगे सेवा कार्य: बीजेपी स्थापना दिवस से 14 अप्रैल डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती तक कार्यक्रम चलाने वाली है. इसमे कार्यकर्ता बूथ स्तर तक सेवा कार्य जलाशयों की स्वच्छता, बस्तियों में स्वच्छता अभियान, रक्तदान, स्वास्थ्य शिविर, कुपोषण अभियान सहित अन्य रचनात्मक कार्यक्रम आयोजित करें। 14 अप्रैल डॉ. अंबेडकर की जयंती पर संभाग एवं जिला केन्द्रों पर बाबा साहेब के जीवन से जुडे संस्मरण एवं बीजेपी सरकार द्वारा उनके लिए किए गए कार्यों पर केन्द्रित विचार विमर्श हो. साथ ही अंबेडकर जी की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि के कार्यक्रम हो.

बीजेपी को बूथ विस्तारक से 2023 में जीत की उम्मीद, कांग्रेस को जनता के आक्रोश से आस

वैचारिक प्रबोधन व्याख्यान के लिए अलग-अलग विषय तय: बीजेपी के प्रदेश संगठन मंत्री हितानंद ने कुशाभाऊ ठाकरे जन्मशताब्दी वर्ष के कार्यक्रमों का जिक्र करते हुए बताया कि वैचारिक प्रबोधन की दृष्टि से आगामी समय में 10 संभाग एवं प्रदेश के 90 केन्द्रों पर समसामयिक एवं तात्कालिक अलग-अलग विषयों पर पार्टी के केन्द्रीय नेतागण एवं वरिष्ठ नेतागणों के व्याख्यान होंगे. जिसके लिए क्षेत्रीय आधार पर अलग-अलग विषय तय किए गए हैं.

बूथ विस्तारक अभियान का उद्देश्य लोगों को पार्टी से जोड़ना: पार्टी ने आगामी चार माह की कार्ययोजना बना ली है. कार्यक्रम को अंतिम रुप भी दिया जा चुका है, इसके साथ ही हर जिले में स्वसहायता समूह, कामकाजी महिलाएं, लाडली लक्ष्मी योजना, कन्यादान योजना, उज्जवला योजना एवं अन्य योजनाओं की महिला हितग्राहियों के सम्मेलन, तुलसी एवं हल्दी-कुमकुम के कार्यक्रम होने वाले हैं. बीजेपी ने बीते दिनों बूथ विस्तारक अभियान चलाया. इस अभियान का मकसद जमीनी स्तर पर लोगों को पार्टी से जोड़ना है. उसी कड़ी में पार्टी आगामी समय में बूथ स्तर पर कार्यक्रम करने जा रही है. कुल मिलाकर बीजेपी का संगठन अगले विधानसभा और लोकसभा की तैयारी में जुट गया है.

इनपुट - आईएएनएस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.