Minister Kamal Patel: मध्य प्रदेश के मंत्री का रक्षाबंधन से पहले बहन को तोहफा, सुनकर सब कर रहे तारीफ

author img

By

Published : Aug 10, 2022, 2:35 PM IST

Madhya Pradesh Agriculture Minister Kamal Patel

मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल अक्सर अपने अच्छे कामों को लेकर चर्चाओं में रहते है. इस बार कमल पटेल ने एक जरूरतमंद बहन की मदद करते हुए उसे रक्षाबंधन से पहले तोहफा दिया है. कमल पटेल ने हरदा की रहने वाली ज्योति को आश्वस्त किया है कि वह उसकी नर्सिंग की पढ़ाई का पूरा खर्च स्वयं उठाएंगे. ज्योति के ऊपर पूरे परिवार की जिम्मेदारी है, साथ ही ज्योति की मां का देहांत हो चुका है और उसके पिता मानसिक रुप से विक्षिप्त हैं. (Minister Kamal Patel)

हरदा। पहले मां को गंवा चुकी और विक्षिप्त पिता की बेटी के लिए नर्सिंग की पढ़ाई आसान नहीं थी, मगर मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल के वादे ने उसके इस सपने को परवान दी है. मंत्री ने बालिका की पढ़ाई पर आने वाले खर्च को उठाने का भरोसा दिलाया है. प्रदेश के किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने भाई बन कर एक बहन की पढ़ाई की जिम्मेदारी उठाने का संकल्प लिया है. उन्होंने हरदा सर्किट हाउस में मिलने आई ज्योति प्रजापति को 10 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की. साथ ही ज्योति को आश्वस्त किया कि उसे नर्सिंग का कोर्स करवायेंगे और पढ़ाई का पूरा खर्च वे स्वयं उठायेंगे. (Minister Kamal Patel)

Khalghat Bus Accident: नर्मदा में गिरी बस..कोई नहीं बचा जिंदा, राज्य सरकार का दावा- बस में 12 से अधिक नहीं थी सवारी

मंत्री कमल पटेल की दरियादिली: मंत्री पटेल ने हरदा सर्किट हाउस में मानसिक रूप से विक्षिप्त पिता और बिन मां की बेटी ज्योति की पीड़ा को सुन कर उसकी हर संभव मदद के लिये आश्वस्त किया. हरदा के खिरकिया विकासखण्ड के ग्राम जामनिया की रहने वाली ज्योति ने बताया कि, 'उसकी दो मूक-बधिर बहनें और एक छोटा भाई है. सभी की जिम्मेदारी उसी पर है, ज्योति ने मंत्री से सहायता की मांग की'. मंत्री पटेल ने रक्षाबंधन के पहले आई बहन ज्योति को निराश नहीं किया. उन्होंने ज्योति की इच्छा अनुसार नर्सिंग कोर्स के लिये भोपाल नर्सिंग कॉलेज के डायरेक्टर से फोन पर वार्तालाप कर एडमिशन देने को कहा, साथ ही कहा कि चार वर्षीय नर्सिंग कोर्स का व्यय वे स्वयं वहन करेंगे.

इनपुट - आईएएनएस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.